Site icon SHABD SANCHI

MP: पुलिस पर महिला से मारपीट के लगे आरोप, दो आरक्षकों पर केस दर्ज

bhopal news

bhopal news

Bhopal News: भोपाल में एक महिला ने दो पुलिसकर्मियों पर वाहन चेकिंग के दौरान अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाए हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

MP/ Bhopal News: राजधानी भोपाल में 33 वर्षीय एक महिला ने पुलिस पर वाहन चेकिंग करते हुए अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला ने यातायात नियमों की अवहेलना के मद्देनजर की गई कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस पर ये आरोप लगाए हैं. अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत पर महिला थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

महिला ने लगाए ये आरोप

महिला ने शिकायत में बताया कि वह दोपहिया वाहन से बाजार जा रही थी तभी अवधपुरी के पास एक पुलिस चौकी पर उसके वाहन को रोक लिया गया. पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे ने उनके साथ अभद्रता की जबकि जितेंद्र घटना के दौरान चुपचाप खड़ा रहा. महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि 17 अप्रैल को हुई इस घटना के मद्देनजर शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है.

जवाबी मामला भी दर्ज

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर महिला के खिलाफ जवाबी मामला भी दर्ज किया गया है. उन्होंने जवाब में कहा कि हेलमेट नहीं पहनने के लिए महिला की गाड़ी को रोकी गई, जिस पर उसने आपत्ति जताई. एक पुलिसकर्मी ने जब घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो महिला ने वहां पर भी हस्तक्षेप कर गड़बड़ी पैदा की.

Exit mobile version