Site icon SHABD SANCHI

POCO F6 भारत में सिर्फ ₹30000 में Launch, गजब के Features से है लैस

POCO F6 Specifications, Features, Price And Offer

POCO F6 Specifications, Features, Price And Offer

POCO F6 Specifications, Features, Price And Offer In Hindi: POCO ने भारत में आज यानी कि 23 मई को आखिरकार POCO F6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया पोको स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 6.67 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है। अगर आप किफायती बजट में 120W फास्ट चार्जिंग वाला फोन तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होने वाली है। फोन दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम और ब्लैक में आता है। आइए पोको एफ6 के बारे में जानते हैं। स्पेसिफिकेशंस के लिहाज से POCO F6 हाल ही में चीनी बाजार में लॉन्च हुए रेडमी टर्बो 4 का रिब्रांडेड लगता है।

POCO F6 Specifications In Hindi

POCO F6 में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आने वाली डिस्प्ले डॉल्बी विजन और HDR10+ का भी सपोर्ट करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है। आपको बता दें कि पोको इस प्रोसेसर वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है।

फोटोग्राफी के लिहाज से पोको एफ6 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। पोको ने कुछ AI फीचर्स भी शामिल किए हैं, जिसमें मैजिक इरेज फोटो सो ऑब्जेक्ट हटाने की सुविधा देता है। वहीं AI बोकेह गैलरी से बोकेह इफेक्ट ऐड करने की सुविधा देता है।

स्मार्टफोन में AON फीचर भी है जो नेक्स्ट स्क्रीन पर जाने और कॉल का जवाब देने जैसी कुछ एक्टिविटी के लिए जेस्चर का इस्तेमाल करता है। POCO F6 में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, आईपी64 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 12जीबी तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हिट से बचाव के लिए स्मार्टफोन POCO आइसलूप कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो कि देश में पहली बार है। पोको का कहना है कि यह अन्य OEM द्वारा पेश की जाने वाली वेपर कूलिंग टेक्नोलॉजी से 3 गुना बेहतर है।

यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, हालांकि कंपनी फोन के साथ सिर्फ 90W का चार्जर देती है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 के साथ Xiaomi हाइपरओएस पर काम करता है। ध्यान रहे कि पोको 3 एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच अपडेट भी देगा।

POCO F6, POCO F5 के अपग्रेड के तौर पर आता है, जिसे बीते साल मई में लॉन्च किया गया था। POCO ने स्नैपड्रैगन 7प्लस जनरेशन 2 से स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 3 में अपग्रेड किया है। इस बार भी पोको ने 5,000mAh की बैटरी दी है लेकिन फास्ट चार्जिंग को 67W से 120W तक अपग्रेड किया गया है। POCO ने मैक्रो सेंसर हटा दिया है जबकि 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर को 50 मेगापिक्सल कैमरे से बदला है। इस बार फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल सेंसर के बेहतर किया गया है। 30 हजार के बजट में आने वाले POCO F6 का मुकाबला Motorola Edge 50 Pro, Realme GT 6T और Redmi Note 13 Pro+ से होगा।

POCO F6 Price And Features

भारत में POCO F6 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। उपलब्धता के मामले में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 29 मई को पहली सेल शुरू होगी। बैंक ऑफर में ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

Exit mobile version