पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के आईपीओ (PN GADGIL JEWELLERS IPO GMP) के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर तय की है,,,,
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (PN GADGIL JEWELLERS IPO GMP) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह इस हफ्ते खुला चौथा बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बजाज फाइनेंस क्रॉस लिमिटेड और टोलिंग टायर्स का आईपीओ इस हफ्ते खुल चुका है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1100 करोड रुपए जताने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस आईपीओ के लिए ₹456 से ₹480 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के आईपीओ (PN GADGIL JEWELLERS IPO GMP) के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।
PN GADGIL JEWELLERS IPO का निवेश
आईपीओ (PN GADGIL JEWELLERS IPO GMP) खुलने से एक दिन पहले 9 सितंबर को कंपनी ने लंगर निवेश को से 330 करोड रुपए जुटे थे। जिन एंकर निवेशकों ने पैसा लगाए हैं उनमें ICICI प्रोडक्शन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा म्युचुअल फंड, एक्सिस म्युचुअल फंड, एचडीएफसी म्युचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स सिंगापुर और समिति जनरल जैसे प्रमुख नाम शामिल है।
प्रीमियम जीएमपी 240 रुपए
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ (PN GADGIL JEWELLERS IPO GMP) ग्रे मार्केट में भी काफी एक्शन में है। फिलहाल इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम जीएमपी 240 रुपए के आसपास है। यह इसके 480 रुपए की ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 50 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट इस समय में इस आईपीओ के करीब 50% के प्रीमियर के साथ लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा है।
PN GADGIL JEWELLERS IPO GMP के शेयर
कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 850 करोड रुपए के नए शेयरों को बिक्री के लिए रखा है। वही बाकी 250 करोड रुपए के शेयरों को प्रमोटर सीवी बिजनेस टेस्ट की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है। फिलहाल सीवी बिजनेस ट्रस्ट के पास पीएन गाडगिल ज्वैलर्स की 99.9% हिस्सेदारी है। कंपनी (PN GADGIL JEWELLERS IPO GMP) ने बताया कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि में से 393 करोड रुपए का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने पर करेगी। वहीं 300 करोड रुपए का इस्तेमाल कर जुटाने और बाकी राशि दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए की जाएगी। मार्च 2024 तक कंपनी की कुल उधारी लगभग 397 करोड रुपए थी।
शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर को
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स कीमती धातुओं और ज्वेलरी पेश करती है। जिसमें सोना चांदी प्लैटिनम और हीरे शामिल है। कंपनी के प्रोडक्ट मुख्य रूप से पीएनजी और उसकी सब ब्रांच के तहत बेचे जाते हैं। 31 जुलाई 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के 39 रिटेल स्टोर्स हैं। इसके अलावा यह कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए भी अपने प्रोडक्ट बेचती है। नए गाडगिल ज्वैलर्स अपने शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर को करेगी। वहीं 17 सितंबर को इसके शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे।