Site icon SHABD SANCHI

PMMY Scheme Details: कम ब्याज में Modi सरकार देगी आपको 20 लाख तक का Loan?

PMMY Scheme Details in hindi: अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं और पैसे नहीं हैं ऐसे में कोई आपसे कहे की पैसे की टेंशन मत लो काम करो, इसके बाद तो आपकी खुशी में चार चाँद लग जायेंगे. जी हां आज हम Central Government की Modi सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको शुरुआती कारोबार के लिए पैसे मिल जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं….

PMMY (प्रधान मंत्री मुद्रा योजना) – सरकार की कई योजनाएं हैं जिनके जरिए लोगों को अपना व्यवसाय करने के लिए पैसे का इंतजाम हो जाता है. जी हां इनमें से ही एक PMMY भी है. इस योजना के अंतर्गत लोगों को व्यापार करने के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा. यह लोन Bank, NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं, एनबीएफसी), MFI और अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से दिए जाते हैं.

PMMY में कैसे लोन देते हैं

यह लोन चार कैटेगरी में मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं पहली शिशु, दूसरी किशोर, तीसरी तरुण और अब चौथी भी जुड़ गई है जो कि तरुण प्लस है. गौरतलब है कि शिशु कैटेगरी के अंतर्गत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं. किशोर कैटेगरी के लिए 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं. तरुण कैटेगरी में 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं. नई जोड़ी गई तरुण प्लस कैटेगरी के में 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक के लोन प्रदान किए जाते हैं.

यह लोन Manufacturing, Business और Services के क्षेत्रों में फंडिंग और Working Capital की जरूरतों को पूरा करते हैं, आपको बताएं इसमें मुर्गीपालन, डेयरी और मधुमक्खीपालन आदि जैसी कृषि से संबंधित गतिविधियां शामिल हैं. इस लोन के लिए Interest rates RBI के दिशानिर्देशों से नियंत्रित होती है, जिसमें वर्किंग कैपिटल सुविधाओं के लिए लचीली री-पेमेंट शर्तें शामिल हैं.

अब तक कितने लोन हुए अप्रूव

यह जानना बेहद अहम है साथ ही आपको यह जानकर खुशी होगी क्योंकि आपको इससे यह पता लग जायेगा की यह योजना सिर्फ देखने दिखाने के लिए नहीं बनी बल्कि इससे पिछले 10 वर्ष के दौरान 52.37 करोड़ खातों के माध्यम से 33.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मुद्रा लोन दिये गये है. शिशु वर्ग में कुल 8.49 लाख करोड़ रुपये, किशोर कैटेगरी के अंतर्गत 4.90 लाख करोड़ रुपये तथा तरुण कैटेगरी के अंतर्गत 0.85 लाख करोड़ रुपये ऋण वितरित किए गए हैं.

Exit mobile version