Site icon SHABD SANCHI

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर होम मिनिस्टर ने दी जानकारी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana In Hindi: Home Minister Amit Shah ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया।

होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कैबिनेट की बैठक में ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को मंजूरी देकर देश के ऊर्जा-प्रबंधन को नया उपहार दिया है। मोदी सरकार की ₹75,021 करोड़ से ज्यादा की यह योजना करीब 17 लाख लोगों के रोजगार का माध्यम बनेगी।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

होम मिनिस्टर ने जानकारी नदी कि पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत 1 kW के पैनल के लिए ₹30,000, 2 kW के लिए ₹60,000 और 3 kW के लिए ₹78,000 की सब्सिडी की घोषणा कर मोदी सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा को जन-जन तक पहुँचाने की राह आसान बनाई है।

1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाले इस निर्णय के लिए मैं मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फॉस्फेटिक और पोटाश (पी एंड के) उर्वरकों पर ₹24,420 करोड़ की न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy) को मंजूरी देकर किसान-कल्याण की ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने का कार्य किया है।

मुझे विश्वास है कि 2024 के खरीफ मौसमी फसलों के उर्वरकों पर दी गई यह सब्सिडी करोड़ों अन्नदाताओं की बचत को बढ़ाने और अन्न-उत्पादन में बढ़ोत्तरी का प्रमुख माध्यम बनेगी। इस महत्त्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद।”

अमित शाह ने 150 करोड़ रूपए की बजटीय सहायता के साथ भारत में मुख्यालय वाले International Big Cat Alliance (IBCA) की स्थापना को मंज़ूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से भारत में बाघ, अन्य big cats और इसकी दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण में मदद मिलेगी, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति भारत की कटिबद्धता को दर्शाती है।

Exit mobile version