पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट ने मिसाल कायम की, छात्र एवं शिक्षक सम्मानित

सीधी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट सीधी ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल कायम की हैै। विद्यालय के छात्रों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। उनके इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज रहे।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में 10 छात्रों एवं 15 शिक्षकों का सम्मान किया गया। 12वीं विज्ञान वर्ग से अभिनव द्विवेदी-प्रथम, श्रृष्टी मिश्रा-प्रथम, प्रवेन्दु गुप्ता-द्वितीय, राहुल साकेत-द्वितीय, वैभवी राय-जीवविज्ञान में शतप्रतिशत रहा। इसी प्रकार बारहवीं-मानविकी में नीतू प्रजापति-प्रथम, आरूषि सिंह-द्वितीय एवं आशीष साकेत-तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही दसवीं में अभिनव रंजन मिश्रा-प्रथम, पदुम महेश प्रजापति-द्वितीय एवं अंश पाण्डेय-तृतीय स्थान अर्जित किया है।

12वीं के शिक्षक जिनका परिणाम उत्कृष्ट रहा सुधीर सरोज, रिचा, नमिता पाण्डेय, विद्युत कुमार एवं सतीश रहाटे तथा दसवीं के शिक्षक जिनका परिणाम उतकृष्ट रहा राज प्रकाश यादव, हेमचंन्द्र, सुबोध कुमार तिवारी, आर. के. यादव, नमिता पाण्डेय, रूपेश कुमार चौधरी, रिचा एवं संदीप कुमार रैदास को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य और उप प्राचार्य द्वारा कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज का सम्मान किया गया। कलेक्टर सोमवंशी द्वारा छात्रों से प्रेरणात्मक संवाद भी किया गया, जिसमें छात्रों को वैज्ञानिक सोच आधारित अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राज ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कलेक्टर श्री सोमवंशी द्वारा प्राचार्य और उप प्राचार्य को उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *