Site icon SHABD SANCHI

MP: प्रदेश में तीर्थों के दर्शन हुए आसान, पीएमश्री हेली सेवा की हुई शुरुआत

mp heli pad sewa

mp heli pad sewa

PM Shri Heli Tourism Service: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर मध्य प्रदेश में पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का संचालन शुरू हो गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करना और धार्मिक व पर्यटन स्थलों तक त्वरित पहुंच प्रदान करना है। अब इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर की हवाई यात्रा मात्र 20-40 मिनटों में संभव हो जाएगी, जिससे श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे। इस सेवा के तहत इंदौर-उज्जैन मार्ग के लिए किराया 5,000 रुपये (20 मिनट), उज्जैन-ओंकारेश्वर के लिए 6,500 रुपये (40 मिनट) और ओंकारेश्वर-इंदौर रिटर्न के लिए लगभग 5,500 रुपये निर्धारित किया गया है।

PM Shri Heli Tourism Service: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की महत्वाकांक्षी पहल को साकार करते हुए राज्य में धार्मिक हवाई पर्यटन की नई शुरुआत हुई है। 20 नवंबर 2025 से ‘PM Shri हेली पर्यटन सेवा’ का नियमित संचालन शुरू हो गया। इस सेवा के तहत अब श्रद्धालु मात्र 3 घंटे में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग उज्जैन के श्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।

उद्घाटन और पहली उड़ान

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (1 नवंबर) पर इस सेवा की औपचारिक शुरुआत के बाद गुरुवार को उज्जैन हेलीपोर्ट पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इंदौर से पहला हेलीकॉप्टर पर्यटकों को लेकर उज्जैन पहुंचा। ढोल-नगाड़ों और पुष्प-वर्षा के साथ पर्यटकों का पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर हेलीकॉप्टर से सीधे ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए।

संतों ने की जॉय राइड

कार्यक्रम में उज्जैन के प्रमुख संत-महंतों को हेलीकॉप्टर में शहर की हवाई सैर (जॉय राइड) कराई गई। इसमें दिगंबर अणि अखाड़े के महंत रामचंद्र दास, महंत रामेश्वर गिरी, जूना अखाड़े के महंत आनंदपुरी और संत रामेश्वर दास महाराज आदि शामिल हुए। संतों ने इस अनूठी पहल के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आशीर्वाद देते हुए इसे अभिनव और अनुकरणीय कदम बताया।

सिंहस्थ-2028 के लिए बड़ी सौगात

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा, “आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 को देखते हुए यह सेवा उज्जैन के लिए ऐतिहासिक सौगात है। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को अब कम समय में सुगम दर्शन का अवसर मिलेगा।”

किराया और समय

इंदौर ➞ उज्जैन: 20 मिनट, किराया ₹5,000
उज्जैन ➞ ओंकारेश्वर: 40 मिनट, किराया ₹6,500
कुल दो ज्योतिर्लिंग यात्रा मात्र 3 घंटे में पूरी होगी।

सेवा सप्ताह में 5 दिन (बुधवार-गुरुवार को छोड़कर) चलेगी। जल्द ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर को जोड़ते हुए अंतरराज्यीय हेली सेवा भी शुरू होगी, जिससे मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में देश का पहला राज्य बन जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यह पहल न केवल धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगी बल्कि मध्यप्रदेश को हवाई कनेक्टिविटी के मामले में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version