PM Modi in Kashi : मंच पर खोल दिया पीएम मोदी ने CM Yogi का गिफ्ट, बोले- ‘हम ई प्रेम..’

PM Narendra Modi in Kashi : शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने 3800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहें। मंच पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए सीएम योगी ने उन्हें एक खास उपहार दिया। पीएम मोदी ने सीएम योगी के इस उपहार को वहीं पर खोल दिया और ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने हँसते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा है। आइये जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को गिफ्ट में ऐसा क्या दिया जिसे देखते ही खुश हो गए।

CM Yogi ने PM Modi को दिया खास गिफ्ट 

आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए गए उपहार की चर्चा हो रही है। दरअसल वाराणसी के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें तोहफा भेंट किया। इस तोहफे में सीएम योगी ने पीएम मोदी को एक ऐसा उपहार दिया जिसे देखकर पीएम मोदी गदगद हो गए। सीएम योगी ने उन्हें कमल का एक फूल गिफ्ट किया। यह उपहार कुछ ऐसी आकृति का बना हुआ था कि जिसके ऊपरी हिस्से को घुमाने पर कमल के फूल की आकृति बनती है। सीएम योगी के इस गिफ्ट को पीएम मोदी ने मंच परी खोल दिया और खोलते ही जब कमल की आकृति बड़ी तो वह अचानक से खुश हो गए। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी से कुछ कहा भी।

‘हर हर महादेव’ के जयकारे से गूंजी काशी 

वाराणसी में जब पीएम मोदी ने 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया तो काशी की धरती ‘हर हर महादेव’ के जयकार से गूंज उठी। लंबे समय के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान वाराणसी की जनता काफी खुश नजर आई। 

पीएम मोदी बोले – “हम ई प्रेम के कर्जदार हौ”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कल हनुमान जन्मोत्सव है और आज मुझे काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला काशी की जनता विकास का उत्सव मना रही है।” मोदी ने आगे कहा, बीते 10 सालों में बनारस ने तेजी से विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, विरासत को संजोते हुए आधुनिकता की ओर बढ़ना ही काशी की पहचान बन चुका है।’ पीएम मोदी ने कहा, “आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला।”

सीएम योगी बोले – यूपी नंबर एक पर 

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा 11 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में 50,000 करोड़ से अधिक की परियोजना काशी के लिए आई है। सीएम योगी ने कहा, “काशी में आज आपके कर कमलों से लगभग चार हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। काशी में यूपी के प्रोडक्ट को मान्यता प्रदान करने के लिए काशी और उसके आसपास के जिले को सर्वाधिक जीआई टैग प्राप्त हुआ है। यूपी इस मामले में नंबर एक पर है।”

Also Read : Lalu Yadav on CM Nitish : ‘तू तो हानिकारक है…’ बिहार में लालू यादव ने लगवाया नीतीश का पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *