PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने आज गुजरात के वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) की इस विनिर्माण सुविधा में C-295 सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा। यह प्लांट सैन्य विमानों के लिए भारत की पहली निजी क्षेत्र की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) है, जो देश की रक्षा आत्मनिर्भरता की खोज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आज का दिन न केवल भारत बल्कि टाटा समूह के लिए भी ऐतिहासिक है। आपको बता दें कि C-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए 2021 में भारत और स्पेन के बीच एक बड़ी डील हुई थी।
भारत और स्पेन के बीच यह डील 21,935 करोड़ रुपये में हुई थी। PM Narendra Modi
साल 2021 में भारत के रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के पुराने हो चुके एवरो-748 विमानों को बदलने के लिए 56 C-295 परिवहन विमानों की आपूर्ति के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस, स्पेन के साथ 21,935 करोड़ रुपये का सौदा किया था। इस अनुबंध के तहत 16 विमान स्पेन से पूरी तरह असेंबल होकर डिलीवर किए जाएंगे, जबकि बाकी 40 विमान वडोदरा स्थित टीएएसएल प्लांट में असेंबल किए जाएंगे। वडोदरा में बनने वाला पहला सी-295 विमान सितंबर 2026 तक तैयार हो जाएगा। टीएएसएल में बनने वाले सभी विमान अगस्त 2031 तक डिलीवर किए जाने हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को याद किया। PM Narendra Modi
इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि अगर रतन टाटा आज इस बड़े मौके पर यहां होते तो उन्हें बहुत खुशी होती। उन्होंने कहा कि टाटा-एयरबस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगा। पीएम ने कहा कि वडोदरा में बने विमानों का भविष्य में निर्यात भी किया जाएगा
Read Also : http://Jammu Kashmir के अखनूर में आतंकियों ने भारतीय सेना पर किया हमला, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर