Site icon SHABD SANCHI

Makhana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खाते हैं यह सुपर फूड

PM Narendra Modi Eats Makhana

PM Narendra Modi Eats Makhana

PM Narendra Modi Eats Makhana: मखाना जिसे हम फॉक्स सीड्स नट्स के नाम से भी जानते हैं ,यह आजकल एक बेहतरीन और हेल्दी स्नैक्स का ऑप्शन बन गया है। अन्य मंचिंग/ स्नैकिंग आइटम की तुलना में मखाना बहुत ही ज्यादा हेल्दी और टेस्टी होता है। यहां तक की PM नरेन्द्र मोदी ने भी हाल ही में अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह रोजाना मखाना खाते हैं। उन्होंने मखाना को एक प्रकार सुपर फूड बताया है जो रोजाना खाया जा सकता है और जिसको खाने के बाद आपके शरीर में कई सारे लाभकारी परिवर्तन होने लगते हैं।

PM Narendra Modi Eats Makhana

मखाना: संतुलित और हेल्दी डाइट विकल्प

बता दें मखाना हेल्दी और बैलेंस डाइट का एक बेहतरीन संगम होता है। मखाना आप किसी भी रूप में खा सकते हैं। आप चाहें तो मखाने की सब्जी बना सकते हैं या मखाने को रोस्ट कर स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं। आप मखाने को किसी भी रूप में खाएं यह आपके शरीर में विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और कार्ब्स की कमी को हर प्रकार से पूरा करता है। आईए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेवरेट सुपर फूड मखाना के कुछ लाभ-

Exit mobile version