Site icon SHABD SANCHI

इंदौर मॉडल से चमकेगा पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी

Varanasi Will Shine With Indore Model: देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपनी पहचान बना चुके इंदौर को अब एक नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसीको स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इंदौर नगर निगम की टीम को चुना गया है। दिल्ली से नगरीय विकास मंत्रालय के निर्देश पर इंदौर की विशेषज्ञ टीम सोमवार को वाराणसी पहुंची, ताकि वहां की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में अपनी विशेषज्ञता का योगदान दे।

स्वच्छता का इंदौर मॉडल

इंदौर ने लगातार सात बार स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल किया है, और इसका सफाई मॉडल अब देशभर में एक मिसाल बन चुका है। इस मॉडल की प्रमुख विशेषताएं हैं-

वाराणसी में भी इंदौर मॉडल

सोमवार को इंदौर नगर निगम की एक उच्चस्तरीय टीम वाराणसी पहुंची। इस टीम में नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। मंगलवार को यह टीम वाराणसी के कलेक्टर और नगर निगम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी, जिसमें शहर के लिए विस्तृत स्वच्छता प्लान तैयार किया जाएगा। इस दौरान इंदौर मॉडल को प्रेजेंटेशन के जरिए विस्तार से साझा किया जाएगा, ताकि वाराणसी में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

मंत्री ने पहले ही दिया था हिंट

कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, इंदौर को आठवीं बार स्वच्छता अवॉर्ड तभी मिलेगा, जब वह किसी और शहर को भी साफ करेगा। उस समय यह बयान सामान्य लग रहा था, लेकिन अब यह आधिकारिक रूप से सच्चाई बन चुका है। इंदौर की टीम को वाराणसी भेजा जाना इस दिशा में एक ठोस कदम है।

पहली बार इंदौर की टीम पहुंची दूसरे शहर

अब तक देशभर के कई शहरों के प्रतिनिधिमंडल इंदौर की सफाई व्यवस्था का अध्ययन करने यहां आते रहे हैं। लेकिन यह पहला मौका है, जब इंदौर की टीम खुद किसी अन्य शहर में जाकर वहां की स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी निभा रही है। यह कदम न केवल इंदौर के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह स्वच्छ भारत अभियान को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी का धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन महत्व है। इंदौर मॉडल की मदद से वाराणसी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की यह पहल न केवल शहर की छवि को निखारेगी, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन को भी नई गति देगी। इंदौर की यह कोशिश वाराणसी को स्वच्छता के मामले में एक नया मुकाम दिला सकती है।

Exit mobile version