PM Modi Aircraft Technical Snag : तकनीकी खराबी के कारण Jharkhand के Deoghar में उतरना पड़ा PM Modi का Aircraft

PM Modi Aircraft Technical Snag : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उन्हें कुछ देर के लिए देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। विमान में खराबी के कारण उनकी दिल्ली वापसी में देरी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड-बिहार सीमा पर जमुई के दौरे पर थे और उन्हें देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली लौटना था। लेकिन, आखिरी वक्त में उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उन्हें कुछ देर के लिए देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।

पीएम को ले जाने के लिए दूसरा विमान बुलाया गया

जमुई में रैली में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौटने के लिए देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उन्हें वायुसेना के विशेष विमान से लौटना था, लेकिन पीएम मोदी के विमान में सवार होने के बाद तकनीकी खराबी के कारण टेकऑफ नहीं हो सका। करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी विमान में बैठे रहे और खराबी ठीक होने का इंतजार करते रहे, लेकिन खराबी ठीक नहीं हो सकी। इसके कारण वायुसेना का दूसरा विशेष विमान बुलाया गया है।

पीएम ने आम लोगों के लिए अपना प्रोटोकॉल तोड़ा

आपको बता दें कि जब प्रधानमंत्री का विमान किसी एयरपोर्ट पर मौजूद होता है, तो इस दौरान किसी दूसरे विमान को वहां उड़ान भरने या उतरने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन शुक्रवार को पीएम मोदी ने इस प्रोटोकॉल को खारिज कर दिया। पीएम मोदी का विमान फंसने की वजह से दिल्ली से देवघर के लिए तैयार नागरिक विमान को भी उड़ान भरने से रोक दिया गया। हालांकि, जब पीएम मोदी को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने नागरिक विमान को न रोकने का आदेश दिया। इसके बाद नागरिक विमान दिल्ली से उड़ान भरकर देवघर एयरपोर्ट पर उतरा।

बिहार में 6,640 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इससे पहले पीएम मोदी ने आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर बिहार के जमुई से 6,640 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने जमुई जिले के सुदूर गांव में बिरसा मुंडा जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आपको बता दें वर्ष 2021 के बाद से बिरसा मुंडा की जयंती को “आदिवासी गौरव दिवस” के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का भी अनावरण किया।

बिरसा मुंडा गौरव और प्रेरणा के स्रोत | PM Modi Aircraft Technical Snag

इससे पहले पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भगवान बिरसा मुंडा जी के आदर्श न केवल आदिवासियों बल्कि देश के सभी समुदायों के युवाओं के लिए गौरव और प्रेरणा के स्रोत हैं।

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा में फंसा | PM Modi Aircraft Technical Snag

पीएम मोदी के विमान में जहां देवघर में तकनीकी खराबी आ गई, वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया। एटीएस ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी। उनका हेलीकॉप्टर करीब आधे घंटे तक खड़ा रहा। कांग्रेस ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

Read Also : http://UP PCS New Exam Date 2024 : 22 दिसंबर को आयोजित होगी UPPCS (Prelims) की परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *