PM Modi : 75 साल के हो जाएंगे PM मोदी, प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

PM Modi : देश के 14 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। आज शनिवार को पीएम मोदी की उम्र को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पीएम मोदी की उम्र 75 साल होने पर अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की थी कि अब भारत का प्रधानमंत्री कौन बनेगा। केजरीवाल के बयान का पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का नेतृत्व हमेशा पीएम मोदी ही करेंगे।

PM Modi को लेकर भाजपा में कंफ्यूजन नहीं

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के ‘अगला पीएम कौन होगा’ के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि 75 साल की उम्र का नेता प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। मोदी जी (PM Modi) चाहे 75 साल के क्यों ना हो जाएं, वही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। मोदी जी ही यह टर्म पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री पद को लेकर भाजपा में कोई भी कंफ्यूजन नहीं है।

PM Modi चुनाव जीत रहें – अमित शाह

शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी गठबंधन को बताना चाहता हूं कि चुनाव के तीन चरण में NDA के दल 200 सीटों के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के हित में रहा है। बीजेपी को ज्यादा सफलता चौथे चरण से मिलेगी। हम 400 पार की ओर आगे बढ़ रहें हैं।

Rahul Gandhi ने माना कांग्रेस ने की हैं गलतियां

अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा – केजरीवाल

दरअसल, दक्षिण दिल्ली में रोड शो के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की उम्र को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 75 साल के हो रहे हैं। पार्टी ने खुद ही ऐलान किया था कि 75 साल की समय सीमा तय करने वाले नेता पार्टी से बाहर होंगे। ऐसे में अब अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

17 सितंबर को रिटायर होंगे पीएम मोदी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये लोग इंडी गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? 17 सितंबर को पीएम मोदी 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने खुद नियम बनाया था कि पार्टी में 75 साल के बाद नेताओं को रिटायर होना पड़ेगा। इस कड़ी में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो चुके हैं। अब 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर हो रहें हैं। अगर उनकी सरकार बनी तो सीएम योगी को यह निपटा देंगे। प्रधानमंत्री अमित शाह को बनाया जाएगा। पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह पीएम मोदी की गारंटी पूरी कर पाएंगे?

Arvind Kejriwal को ‘आप के संकटमोचक’ बने कांग्रेस नेता ने कराया रिहा

17 सितंबर को पीएम मोदी का बर्थडे

देश के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के पूरे हो जाएंगे। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था। पीएम मोदी 26 जुलाई 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद साल 2019 में पीएम मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। अब साल 2024 में एक बार फिर पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए उम्मीदवार हैं।

मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कैसी बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बयान के बाद से बीजेपी में प्रधानमंत्री के नाम पर खलबली मची हुई है। पार्टी में कंफ्यूजन ना बड़े इसलिए अमित शाह ने स्थिति को साफ करने का प्रयास किया है। अमित शाह ने अपने बयान में साफ कर दिया है की उम्र चाहे 75 साल की हो जाए लेकिन देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *