Site icon SHABD SANCHI

वायु-थल-जल से पीएम मोदी 5 फरवरी को पहुचेगे महाकुंभ, करेंगे संगम स्नान, ऐसा है उनका स्केड्यूल

प्रयागराज। उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज का त्रिवेणी इन दिनों आस्था का केन्द्र बना हुआ है। महाकुंभ के पावन अवसर का लाभ हर कोई ले रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को गंगा के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुच रहे है। इसको लेकर तैयारी भी की जा रही है।
ऐसा है स्केड्यूल
पीएम मोदी पांच फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे वायुयान से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह प्रयागराज एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे। वह अरेल घाट पर नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे।
पीएम मोदी प्रयागराज में संगम पर सुबह 11 बजे वह पवित्र स्नान करेंगे। महाकुंभ मेले में 11 से 11.30 बजे का समय प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित है। पीएम मोदी पवित्र स्नान के बाद 11.45 पर बोट के जरिए अरेल घाट लौटेंगे। यहा से वह डीपीएस हैलीपैड होते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे।

Exit mobile version