नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर वर्ष परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 10 फरवरी को सुबह 11 बजे से नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का संचार माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया एवं ऑल इंडिया रेडियो के सभी चौनल, पीएमओ वेबसाइट यूट्यूब, एमओई, फेसबुक लाइव, स्वयंप्रभा चौनल एमओई, दीक्षा चौनल एमओई से भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल और स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य वरिष्ट अधिकारी राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों में हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों की लाइव प्रसारण में सहभागिता होगी।
पीएम मोदी विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा, तनाव को दूर करने ऐसा है कार्यक्रम
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/pm-mode-student-crchh.png)