धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। 17 सिंतबर को पीएम मोदी का धार जिले के ग्राम भैंसोला में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तैयारियों का जायजा लिये है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम का प्रस्तावित आगमन अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। जिससे क्षेत्र के विकास में सकारात्मक बदलाव आएगा। ज्ञात हो कि पीएम नरेन्द मोदी का 17 सिंतबर को जन्मदिन है। इस अवसर पर देश में बनने वाले पीएम मित्र पार्क में सबसे पहले पार्क की आधार शिला पीएम मोदी मध्यप्रदेश में रखने जा रहे है।
ये है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्री मोदी 17 सिंतबर को धार जिले में पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन करेगे। बताया जा रहा है कि इस पार्क से लगभग 6 लाख किसानों को अप्रत्यक्ष तथा एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पीएम स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ भी करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांव भैंसोला में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उन्हें कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करेंगे। और “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ भी करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पीएम मित्र पार्क का निर्माण प्रधानमंत्री जन-कल्याण के उद्देश्य को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि देशभर में सात पीएम मित्र पार्क बनेंगे, जिनमें से सबसे पहले मध्य प्रदेश के पार्क भूमि पूजन होने जा रहा है। यहां पीएम मित्र पार्क बनने के बाद इस क्षेत्र का विकास होगा। यह क्षेत्र कपास की खेती के लिए प्रसिद्ध है। अब कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
कृषि उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से प्रदेश में किसान आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से उन जिलों में जहां सोयाबीन की फसल में मोजेक बीमारी के कारण नुकसान हुआ है। उन्होंने कलेक्टरों से मुआवजे की प्रक्रिया को प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पीएम मित्र पार्क की सौगात से भैंसोला क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक और कृषि क्षेत्र में समग्र विकास की नई दिशा मिलेगी।