J&K Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डोडा जिले से जम्मू-कश्मीर में सुखद बदलाव का संदेश देंगे। पिछले 45 सालों में किसी प्रधानमंत्री की डोडा में यह पहली जनसभा होगी। राज्य सरकार कभी आतंकवाद का केंद्र रहे डोडा जिले को अब पर्यटन के केंद्र के तौर पर विकसित करने की कोशिश में जुटी है। यही वजह है कि इस इलाके को फिर से टारगेट करने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
आपको बता दें कि इससे पहले 1979 में इंदिरा गांधी ने डोडा में जनसभा को संबोधित किया था। डोडा जिले में पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होना है। प्रधानमंत्री के इस दो घंटे के चुनावी दौरे के साथ ही भाजपा ने डोडा और उसके आसपास के इलाकों की आठ सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य की कुल 90 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है।
भाजपा के सभी आठ उम्मीदवार मोदी के मंच पर होंगे। J&K Election 2024
आपको बता दें कि डोडा में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनाव प्रचार का भी आगाज करने वाले हैं। दो घंटे के तूफानी दौरे के दौरान पीएम डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के लोगों को आतंकवाद से मुक्ति, खुशहाली और बेहतर भविष्य का भरोसा दिलाकर भाजपा प्रत्याशियों की जीत की जमीन तैयार करेंगे। जनसभा में क्षेत्र के सभी आठ भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
जम्मू में स्क्रीन लगाकर होगा सीधा प्रसारण
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री की इस पहली जनसभा के जरिए भाजपा ने पूरे राज्य में विकास और खुशहाली का बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। ऐसे में पार्टी ने डोडा के साथ जम्मू में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री की जनसभा का सीधा प्रसारण करने की तैयारी की है।
26 सितंबर को भी पीएम मोदी करेंगे रैली (J&K Election 2024)
प्रधानमंत्री मोदी की तीनों ही रैलियां भाजपा के लिए अपने मिशन को पूरा करने के लिए अहम साबित हो सकती हैं। प्रधानमंत्री 14 सितंबर को सुबह 11 बजे डोडा और 19 सितंबर को श्रीनगर में मेगा रैली करेंगे। इसके अलावा 26 सितंबर को जम्मू में उनकी रैली हो सकती है।