PM Modi Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई दौरे पर रहेंगे। वह सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंच रहे है। आपको बता दे कि पीएम मोदी की ब्रुनेई की यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री ब्रुनेई के बाद सिंगापुर जाएंगे। उनका यह दौरा 4 – 5 सितम्बर के बीच निर्धारित है। सिंगापूर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर नरेंद्र मोदी वहां पहुंचेंगे। पीएम मोदी की इन दोनों देशों की यात्रा में सबसे ज्यादा चर्चा ब्रुनेई की हो रही है। यहाँ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होंगी।
इन मुद्दों पर होंगी बात
विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रधानमंत्री मोदी के ब्रुनेई दौरे को लेकर कई अहम मुद्दे बताए हैं. इनमें से कई काफी अहम है. यही वजह है कि उनके इस दौरे को महत्वपूर्ण कहा जा रहा है.
- पीएम मोदी वहां के सुल्तान के साथ बातचीत में सेमीकंडक्टर के सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे।
- आपको बता दे कि भारत ने ब्रुनेई के हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में 270 मिलियन डॉलर का निवेश कर रक्खा है। पीएम द्विपक्षीय वार्ता में वहां के सुल्तान से प्राकृतिक गैस की जरूरतें पूरी करने के लिए निवेश को और बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
- भारत में ब्रुनेई से हाइड्रोकार्बन का आयात होता है। फिलहाल भारत प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाने पर जोर दे रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी इन मुद्दों पर खास चर्चा कर सकते है।
- पीएम मोदी सुल्तान हसनल बोल्किया के साथ म्यांमार के स्थति पर भी चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे वक्त ब्रुनेई जा रहे हैं , जब भारत और ब्रुनेई अपने कूटनीतिक संबंधों के 40 साल मना रहे है . ब्रुनेई में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या 14 हजार हैं और ब्रुनेई में डॉक्टरों और टीचर्स समुदाय में अच्छी खासी संख्या भारतीयों की है.
प्रधानमंत्री ने अपनी इस विदेश यात्रा को लेकर कहा ‘मैं ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं. मैं सुलतान हाजी हसनल बोलकियाह और शाही परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलूंगा. ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके.
यह भी देखें :https://youtu.be/Q5wEeSf6aXw?si=wBXBmLFbSbCWDnY4