PM Modi Visit China : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम को चीन के त्येनजिन शहर पहुँच चुके हैं। त्येनजिन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी की चीन की यात्रा को लेकर चीनी लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। चीन में पीएम मोदी से एक ऐसी महिला मिली, जिनकी मुलाक़ात सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। यहां एक चीनी महिला जिसने भारतीय से शादी की है, वह पीएम मोदी से मिलकर भावुक हो गई। चीनी महिला ने कहा, “मैं मोदी से और भारत से बहुत प्यार करती हूँ। मैं उन्हें देखकर रो पड़ी।”
पीएम मोदी से मिलकर भावुक हुई चीनी महिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दो दिवसीय यात्रा पूरी कर अब चीन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी शनिवार को चीन के त्येनजिन पहुंचे हैं। जहां पीएम मोदी से एक चीनी मिली मिलने आई, जो उनसे मिलकर भावुक हो गई। महिला ने पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद मीडिया से कहा, “आज मोदी जी से मिलकर हम बहुत खुश हैं। मैं बहुत ही उत्साहित हूं और भावुक भी हो गई थी। मैं मोदी से और भारत से बहुत प्यार करती हूं।”
आज शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
चीन की दो दिवसीय यात्रा में शनिवार को त्येनजिन पीएम मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। फिर यात्रा के दूसरे दिन, रविवार को वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात खास महत्व की हो सकती है क्योंकि भारत और चीन के नेताओं के बीच यह पहली बार सात साल बाद आमना-सामना हो रहा है। दोनों के बीच बातचीत का मुख्य विषय अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ भी हो सकता है, जो दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बना हुआ है।
ट्रंप को परेशान कर सकती है मोदी और जिनपिंग की मुलाक़ात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ चीन पर भी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया है। ऐसे में अब भारत और चीन के बीच आ रही नजदीकी से ट्रंप ज्यादा परेशानी हो सकती है। रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुलाक़ात करेंगे और कई अहम मुद्दों पर बात करेंगे। क्योंकि दोनों देशों पर ही भारी टैरिफ लगाए गए हैं। इन दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध अमेरिका के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं।
संकट के बाद पहली बार होगी मुलाकात
यह SCO शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा। यह दोनों नेताओं की 7 साल बाद पहली आमने-सामने की बैठक होगी। जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे, लेकिन बीते साल कजाकिस्तान में मोदी और शी की मुलाकात के बाद संबंध सुधरने लगे थे।
यह भी पढ़े : MP Viral Video : टीचर की हैवानियत! 6 साल के बच्चे की मोड़ी गर्दन, पीठ पर मारे मुक्के