PM Modi Viral Photo : एनडीए के सांसदों की कार्यशाला ने आखिरी सीट पर क्यों बैठे पीएम मोदी?

PM Modi Viral Photo : 9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति चुनाव होना है। चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसदों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन होना मगर देश के पंजाब में आई बाढ़ से तबाही के बाद इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद आज रविवार को एनडीए के सभी सांसदों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिन की इस कार्यशाला में चुनाव की प्रक्रिया, मतदान के तरीके और कुछ अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। मगर, इस बीच एक तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों की लाइन में सबसे आखिरी में बैठे दिखे। 

सांसदों की लाइन में आखिरी में बैठे पीएम मोदी 

रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर कार्यशाला में शिरकत करने के दौरान पीएम मोदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी सांसदों की कतार में सबसे आखिरी में बैठे हुए दिख रहे हैं। यह फोटो सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है। 

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की हो रही तारीफ 

बता दें कि सोशल मीडिया पर रवि किशन ने जैसे ही एनडीए सांसदों की कार्यशाला में बैठे पीएम मोदी की फोटो पोस्ट की, प्रधानमंत्री की तारीफे शुरू हो गई। दरअसल, इस तस्वीर में पीएम मोदी एनडीए के सांसदों की कतार में सबसे आखिरी में बैठे दिखाई दें रहें हैं। जिससे लोग पीएम मोदी की सादगी और सरलता की प्रशंसा कर रहें हैं। अपने सदा जीवन उच्च विचार के चलते पीएम मोदी ने सभी का दिल जीत लिया। अब पीएम का वर्कशॉप में आखिरी पंक्ति में बैठना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान 

एनडीए सांसदों की इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान किया गया। जीएसटी में किए गए सुधारों के लिए पीएम की तारीफ हुई और सांसदों ने उनका धन्यवाद भी किया। पहले दिन रविवार को ‘2027 तक विकसित भारत की ओर’ और दूसरे दिन ‘सांसदों का सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल’ पर चर्चा हुई। आज दूसरे दिन है, जिसमें उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियों पर बात हो रही है।

कार्यशाला में उपराष्ट्रपति चुनाव पर हुई चर्चा 

एनडीए द्वारा आयोजित इस वर्कशाला में एनडीए के दलों के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि यह दो दिन की कार्यशाला बीजेपी की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें सभी सांसदों को उपराष्ट्रपति के चुनाव और मतदान के बारे में जानकारी दी गई। बता दें कि आज से दो दिन बाद (9सितंबर 2025) को उपराष्ट्रपति चुनाव होगा। 

यह भी पढ़े : Pakistan Cricket Stadium Blast : पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में बम ब्लास्ट, एक की मौत, कई लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *