PM Modi Tejas Fighter Jet: प्रधान मंत्री मोदी ने बेंगलुरु में शनिवार 25 नवंबर को Indian Air Force के Fighter Jet Tejas में उड़ान भरी. इस रोमांचक सफर के बाद PM Modi ने Tejas की तारीफ में लिखा ”ये गजब का अनुभव रहा। इस उड़ान से मेरे अंदर देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ गया है”
PM Modi Tejas Video: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा IAF के सबसे चाहते फाइटर जेट ‘तेजस’ की सैर लेने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. Tejas में उड़ान भरने से पहले प्रधान मंत्री बेंगलुरु में मौजूद हिन्दुस्थान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पहुंचे थे. Tejas को HAL ने ही विकसित किया है.
पीएम मोदी ने तेजस में उड़ान भरने का अनुभव X में शेयर करते हुए लिखा-
‘मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’
तेजस की कहानी
Story Of Tejas Fighter Plane: HAL द्वारा बनाया गया Tejas लड़ाकू विमान एक एक सिंगल इंजन वाला लाइट वेटेड फाइटर जेट है. वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं। हल्के लड़ाकू विमान यानी LCA MARK 2 (Tejas MK 2) और स्वदेशी एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) की पहली दो स्क्वॉड्रन के इंजन अब देश में ही बनेंगे। भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।
DRDO के प्रमुख डॉ. समीर वी कामत ने बताया कि अमेरिकी कंपनी GE Aerospace और HAL मिलकर ये इंजन डेवलप करेंगी।
2001 में पहली उड़ान भरी
1983 में तेजस को Light Combat Aircraft प्रोजेट के तहत बनाना शुरू किया गया था. 4 जनवरी 2001 को पहली बार तेजस ने उड़ान भरी थी. तेजस को यह नाम पूर्व प्रधान मंत्री ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ ने दिया था. और इसे लड़ाकू विमान बनाने में डॉ कोटा हरिनारायण की भूमिका थी.
2007 में नौसेना के लिए तेजर फाइटर जेट बनाने की प्रोसेस को एक बार फिर से शुरू किया गया. सबसे पहले दो तेजस जेट्स को IAF के स्क्वॉड्रन में 2016 में शामिल किया गया. 2017 में रक्षा मंत्रालय ने HAL को ‘एक्ससेप्टेन्स ऑफ़ नेसेसिटी’ के तहत कुल 83 विमानों को बनाने का आर्डर दिया। और तेजस को IAF में शामिल करने की आखिरी फॉर्मेलिटी 2021 में पूरी हुई.
तेजस की कीमत कितनी है
Price Of Tejas Fighter Plane: आर्डर में दिए गए 83 विमानों में से 73 तेजस मार्क 1A और 10 तेजस MARK 1A Trainer शामिल हैं. इनकी कुल कीमत 45,696 करोड़ है.