सूरत। गुजरात दौर के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत पहुचे और उन्होने बिहार के चुनाव परिणाम पर बोलते हुए कहा कि बिहार दुनिया भर में छाया हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों को राजनीति नहीं समझानी पड़ती है। बिहार के लोग दुनिया को राजनीति समझाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार ने जातिवादी राजनीति को नकार दिया है। आप दुनिया में कहीं भी जाइए, बिहार का टैलेंट आपको नजर आएगा। उन्होने कहा कि दो साल से ये जमानती नेता बिहार में जाकर जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश की। लेकिन बिहार के इस चुनाव ने इस जहर को पूरी तरह नकार दिया है।
आम मतदाता ने एक तरफा किया मतदान
उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम बताता है कि सामान्य मतदाता ने एकतरफा मतदान किया, ये बिहार के विकास के प्रति ललक है। उन्होंने कहा कि महिला-युवा एक ऐसा माई कॉम्बिनेशन बना है, जिसने आने वाले दशकों की राजनीति का नींव मजबूत कर दी है। इस दौरान उन्होने गुजरात और सूरत में रह रहे बिहार के लोगो का अभिवादन करते हुए कहा कि आज बिहार लोगो ने यह साबित कर दिया है कि वे चाहे कही भी रहे, लेकिन उनकी उनकी उच्च सोच ही उनके टैंलेट को प्रदर्शित करती है।
कांग्रेस की ऐसी हालत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि उसे अब कोई नही बचा सकता है। उन्होने कहा, ये देश मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस को अस्वीकार कर चुका है।

