PM Modi का Pahalgam Terror Attack पर कड़ा बयान: “आतंकियों को कल्पना से परे सजा मिलेगी”

PM Modi Speech On Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) पर अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर इस हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया और आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत उनकी सजा को अंजाम तक पहुंचाएगा।

PM Modi Bihar Speech On Pahalgam Terror Attack

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी ने क्या कहा

What did PM Modi say on Pahalgam attack: पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में उपस्थित जनसमूह से पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखने को कहा। उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमारे मासूम देशवासियों पर हमला किया। यह हमला न केवल लोगों पर, बल्कि भारत की आत्मा पर था (PM Modi’s Speech on Pahalgam Terrorist Attack). मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि हम एकजुट होकर अपने उन परिवारों को श्रद्धांजलि दें, जिन्हें हमने खोया।”

प्रधानमंत्री ने आतंकियों और उनके समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा, “जिन्होंने यह कायराना हरकत की, उन्हें और उनके साजिशकर्ताओं को भारत कभी नहीं छोड़ेगा। हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे और ऐसी सजा देंगे, जो उनकी कल्पना से भी परे होगी (Pahalgam Terrorist Attack). भारत का संकल्प अटल है, और हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे।”

PM Modi’s Speech on Pahalgam Terrorist Attack: उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी आभार जताया, जो इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़ा है। पीएम ने अंग्रेजी में भी कुछ पंक्तियां बोलकर वैश्विक मंच पर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा, “India will identify, trace, and punish every terrorist. We will not rest until justice is served.”

Pahalgam Terrorist Attack PM Modi Response:.मोदी ने बिहार की धरती से यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकता और संकल्प ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यह वही भूमि है, जहां से बापू ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। आज उसी धरती से मैं कहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अडिग रहेगी।”

इस संबोधन में पीएम मोदी ने साफ किया कि भारत न केवल आतंकियों को सजा देगा, बल्कि उनकी योजनाओं को भी ध्वस्त करेगा। उनके इस बयान से देश में एक मजबूत संदेश गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति पर दृढ़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *