PM Modi In Kashmir: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कश्मीर के दौरे पर थे. PM Modi कश्मीर में की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर पहुंचे थे. यहाँ वह 5000 करोड़ रुपये की होलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन किया। उसके वह विकिसत भारत विकसित जम्मू कश्मीर में भी शामिल हुए. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम का यह जम्मू कश्मीर दौरा कई मायनो में बेहद अहम माना जा रहा है. कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद खुशहाल कश्मीर को दिखाना और कश्मीर मुद्दा को इस चुनाव में भुनाना यही पीएम और बीजेपी की रणनीति है. BJP की तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा है कि 1950 के बाद की होने वाली ये सबसे बड़ी रैली है. आतंक पर जबरदस्त प्रहार से लोग वहां खुली हवा में सांस ले रहे हैं. पीएम मोदी कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अपने इस कश्मीर दौरे पर यहां के बक्शी स्टेडियम में आयोजित एक रैली को भी संबोधित किया।
PM Modi ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा कि, धरती के स्वर्ग पर आने का अहसास शब्दों से परे है. प्रकृति का ये अनुपम स्वरुप, ये हवा, ये वातावरण और आप कश्मीर भाई-बहनों काइतना सारा प्यार। इस सैडियम के बाहर भी लोग खड़े है मई सभी लोगों का अभिनन्दन करता हूँ. पीएम मोदीओ ने कहा कि ये वो नया कश्मीर है जिसका इन्तजार हम सभी पिछले कई दशकों से कर रहे थे.
पीएम ने कहा कि एक समय था जब जम्मू कश्मीर परिवारवाद और भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ चूका था. यहां जेएंडके बैंक में अपने नाते-रिश्तेदारों और भाई-भतीजों को भरकर इन भ्र्ष्टाचारियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी. जब हमारी सरकार बानी तो हमने बैंक को एक हजार करोड़ रुपये की मदद देना तय किया। जो बैंक डूबने वाली थी आज उसी बैंक का मुनाफा 1700 करोड़ रुपये तक पहुँच रहा है.
PM Modi ने कहा कि जब इरादे नेक हों, संकल्प सिद्ध करने का जजबा हो तो फिर परिणाम सकारात्मक ही आते हैं. पूरी दुनिया ने देखा है कि जम्मू कश्मीर में कैसे जी-20 का शानदार आयोजन हुआ. आज जम्मू कश्मीर में सारे रिकॉर्ड टूर रहे हैं. अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहाँ आये. पिछले दस वर्षों में अमरनाथ में सबसे ज्यादा यात्री शामिल हुए. वैष्णो देवी में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड यात्री पहुंचे। स्टार, सेलेब्स और विदेशी लोग अब कश्मीर की वादियों में घूमते हैं. कश्मीर में केसर,सेब,मेवे,चेरी, होता है. ये सभी चीज़ अपने आप में ही एक ब्रांड है. उन्होंने कृषि के बारे में कहा कि, अगले 5 वर्षों में कश्मीर के कृषि सेक्टर में विकास होगा। बागवानी और किसान विकास में मदद मिलेगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे।
पीएम ने कहा, आपके इतनी बड़ी तादाद में आने से मैं जितना खुश हूँ, उतना ही कृतग भी हूँ. प्यार के इस कर्ज को चुकाने में मोदी कोई कसार नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद से जो मेहनत मैं आजतक लगातार कर रहा हूँ बस आपका दिल जितने की कोशिश कर रहा हूँ. अब देख पा रहा हूँ की मेरी कोशिश सही दिशा में जा रही है.