Donald Trump Oath Ceremony: PM Modi ने Trump को भेजी खास चिट्ठी! शपथ ग्रहण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को सौंपेंगे S Jayshankar

Donald Trump Oath Ceremony : विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि वे ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष पत्र भी अपने साथ विदेश ले गए हैं। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र ले गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ट्रंप अब से कुछ ही देर में वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे एस जयशंकर।

विदेश मंत्री ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की औपचारिकताओं की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, आज मुझे वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला। आज सुबह सेंट जॉन चर्च में शपथ ग्रहण समारोह की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री की मौजूदगी भारत की उस परंपरा के अनुरूप है, जिसके तहत वह राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूतों को भेजता है।

सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पहले भी जाते रहे हैं मंत्री | Donald Trump Oath Ceremony

पिछली रिपोर्टों का हवाला देते हुए सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जबकि तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। सूत्रों ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल जुलाई में ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा अक्टूबर 2024 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और मैक्सिको के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं। उन्होंने बताया कि जून 2022 में तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह फिलीपींस के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

रोटुंडा हॉल के अंदर होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह | Donald Trump Oath Ceremony

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर दोपहर 12 बजे अमेरिकी समयानुसार शपथ लेंगे। भीषण ठंड के कारण डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल के अंदर होगा। ट्रंप से पहले 1985 में रोनाल्ड रीगन का शपथ ग्रहण समारोह भी घर के अंदर ही हुआ था। वाशिंगटन डीसी में पड़ रही ठंड को ध्यान में रखते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे सड़कों पर जश्न न मनाएं और घर पर ही रहें।

शपथ ग्रहण समारोह पर ट्रंप ने क्या कहा? Donald Trump Oath Ceremony

संसद के अंदर शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा, अमेरिका में उत्तरी ध्रुव के पास बर्फीला तूफान चल रहा है। वह नहीं चाहते कि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। इसीलिए उन्होंने उद्घाटन भाषण भी कैपिटल रोटुंडा में देने का आदेश दिया है। सभी सुरक्षित रहेंगे, सभी खुश रहेंगे और हम सब मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।

Read Also : RG kar Rape Case : कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में दोषी संजय रॉय हुई उम्रकैद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *