Site icon SHABD SANCHI

PM Modi Saudi Arabia Visit : पीएम मोदी के विमान के सामने सऊदी अरब का शक्ति प्रदर्शन, जानिए F-15 फाइटर की खासियत 

PM Modi Saudi Arabia Visit : मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। जैसी ही पीएम मोदी का विमान सऊदी अरब के जेद्दा में प्रवेश किया तो आसमान में रॉयल सऊदी वायु सेना के F-15 फाइटर जेट्स ने उनके विमान को एक विशेष सम्मान के रूप में एस्कॉर्ट किया। मानो सऊदी अरब के  F-15 फाइटर शक्ति प्रदर्शन कर रहें हो। इसे सऊदी अरब में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ। 

Saudi Arabia में PM Modi का ग्रैंड वेलकम 

सऊदी अरब में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। सऊदी अरब के F-15 फाइटर जेट्स ने एक साथ पीएम मोदी के विमान को ऊंचाई पर आसमान में एस्कॉर्ट किया। यह देखने में एक दुर्लभ और विशेष कूटनीतिक दृश्य था। इसे सऊदी अरब की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। लेकिन इसे पीएम मोदी के लिए एक विशेष सम्मान के प्रतीक के रूप में माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने इस पल का एक वीडियो जारी किया, जिसमें सऊदी फाइटर जेट्स को प्रधानमंत्री के विमान, एयर इंडिया वन, के साथ उड़ते हुए देखा गया।

पीएम मोदी को मिला था प्रिंस का न्योता | PM Modi in Saudi Arabia

पीएम मोदी की यह यात्रा सऊदी अरब (PM Modi Saudi Arabia Visit) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रही है। पीएम मोदी की इस दो दिवसीय यात्रा में दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और हज यात्रा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। यह यात्रा भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ती मित्रता और विश्वास को और अधिक बढ़ाने का काम करेगी। पिछले 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की जेद्दा की पहली यात्रा थी, एक ऐतिहासिक क्षण बन गई।

सऊदी अरब भारत का मूल्यवान साझेदार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा से पहले अरब न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, ” सऊदी अरब भारत का सबसे मूल्यवान साझेदार, एक समुद्री पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी देश है। भारत और सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में साझा हित रखते हैं, और हमारा बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग आपसी विश्वास का प्रतिबिंब है। इस एस्कॉर्ट को दोनों देशों के बीच ‘सीमाहीन संभावनाओं’ वाली साझेदारी के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।”

Also Read : Pahalgam Terrorist Attack : मेरे पति से पूछा नाम, फिर बोला- मुस्लिम नहीं है मार दो गोली 

सऊदी अरब में ‘एस्कॉर्ट’ दुर्लभ सम्मान | Saudi Arab F-15 Fighter

सऊदी अरब में किसी विदेशी नेता के विमान को एस्कॉर्ट करना एक दुर्लभ सम्मान माना जाता है। यह सम्मान केवल खास देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति या राजा को ही दिया जाता है। इसलिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम मोदी को विशेष सम्मान देते हुए उनके विमान को फाइटर जेट्स के साथ एस्कॉर्ट कराया। 

सऊदी वायु सेना की शक्ति है F-15 विमान

सऊदी अरब में F-15 जेट्स का एस्कॉर्ट देश के रक्षा सहयोग का प्रतीक है। फाइटर जेट का इस्तेमाल खतरे वाले हवाई क्षेत्र से गुजरते वक्त सुरक्षा देने के लिए भी होता है। F-15 लड़ाकू विमान को सऊदी अरब की वायु सेना की रीढ़ माना जाता है। इसके दो वेरिएंट सऊदी अरब की वायु सेना के पास हैं, जिसमें एफ-15ई स्ट्राइक ईगल (F-15SA) और एफ-15 ईगल शामिल हैं। सऊदी अरब का F-15SA, F-15S का एक बहुत ही उन्नत संस्करण है, जिसमें उन्नत एवियोनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और हथियार हैं। यह इसे सऊदी अरब के शस्त्रागार में सबसे सक्षम विमानों में से एक बनाता है।

Also Read : Pope Francis Death : पैट्रिआर्कल बेसिलिका में होगा पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, मरने से पहले जताई थी इच्छा

Exit mobile version