Site icon SHABD SANCHI

झाबुआ में बोले PM मोदी 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 में सफाया तय

PM Modi Visit Jhabua MP News Live Updates:

PM Modi Visit Jhabua MP News Live Updates:

PM Modi Visit Jhabua MP News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने झाबुआ में कहा, ‘कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो लूट करती है, जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाती है। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है।’

PM Narendra Modi in Jhabua live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मिशन 400 पार की शुरआत मध्य प्रदेश में झाबुआ से कर दी है. रविवार यानि 11 जनवरी को जनजातीय सम्मेलन में उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘भाजपा अकेले 370 सीटें ला रही है। 2023 में कांग्रेस की छुट्‌टी हुई थी, 2024 में सफाया तय है।’नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है, इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। ‘इससे पहले सभास्थल में रथ पर सवार होकर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए अस्थायी गैलरी बनाई गई। उन्होंने 7550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कुछ प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। पीएम ने झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी।

नरेंद्र मोदी के भाषण की छह खास बातें

प्रचार के लिए नहीं आया: ‘मोदी लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी एमपी की जनता का आभार मानने आया है। MP ने पहले ही बता दिया है कि 2024 में 400 पार।’

2024 में कांग्रेस का सफाया तय: PM ने कहा, ‘2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्‌टी हुई, 2024 में सफाया तय है। कांग्रेस का एक ही काम है- नफरत, नफरत और नफरत।’

जनजातीय समाज के सम्मान की गारंटी: ‘हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है। आपका सम्मान और विकास मोदी की गारंटी है। बच्चों और युवाओं के सपने मोदी का संकल्प है।’

बेटियों को पढ़ाने का वचन: ‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब गांव-गांव घर-घर जाकर कहता था कि मुझे भिक्षा में वचन दो कि आप अपनी बेटी को पढ़ाओगे। 40-45 डिग्री तापमान, गर्म हवाओं में मैं झाबुआ के बगल में दाहोद के जंगल में छोटे गांवों में जाकर बेटियों की अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने का काम करता था।’

वंचित-पिछड़े सरकार की प्राथमिकता: ‘देश में जो सबसे वंचित, सबसे पिछड़े हैं, हमारी सरकार में वे प्राथमिकता पर हैं। जो सबसे गरीब थे, आज सबसे पहले सरकार उनके लिए योजनाएं बनाती है।’

मोदी के खिलाफ वोट कैसे मांगे: ‘कांग्रेस के लोकल नेता भी पार्टी आलाकमान से कहने लगे हैं कि हम मोदी के खिलाफ वोट मांगने जाएं तो किस मुंह से जाएं? बेचारों की मुसीबत तो है।’

कांग्रेस की ऑक्सीजन-लूट और फूट: ‘कांग्रेस अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है। जितना निकलने की कोशिश करेगी, उतना ही धंसेगी। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है।’

MP में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान: ‘हमारी सरकार एमपी में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दे रही है। कांग्रेस के 10 वर्षों में एमपी को रेलवे के विकास के लिए जितना पैसा मिला, आज हम उससे 24 गुना ज्यादा पैसा एमपी के लिए भेज रहे हैं।’

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्या कहा?

Chief Minister Mohan Yadav in Jhabua Rally: झाबुआ में आयोजित ‘जनजातीय महाकुंभ’ के अवसर पर इस पुण्य धरा पर गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश के भी दूरस्थ अंचलों से पधारे सभी भाई-बहनों का हृदय से स्वागत है. आज इस मंच पर यशस्वी प्रधानमंत्री का आना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम से प्रदेश को ₹7,550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजना की सौगात मिली है।

Exit mobile version