Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र के चिमूर में PM Modi ने कहा, हमें आपस में नहीं बांटना है,एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे

Maharashtra Assembly Elections : मंगलवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के चिमूर में जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर भी निशाना साधा। पीएम PM Modi ने कहा कि आपकी एकता को तोड़ना ही तो कांग्रेस की साजिश है। अगर प्रत्येक समाज आपस में बंट गया तो उसकी पहचान खत्म हो जाएगी उसकी सारी शक्ति खत्म हो जाएगी,क्योंकि हम जानते हैं एकता में ही शक्ति है। कांग्रेस के राजकुमारों ने खुद विदेश में जाकर इसका ऐलान किया है।इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस की इस साजिश का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

देश पर राज करने की है कांग्रेस की मानसिकता। Maharashtra Assembly Elections

पीएम PM Modi ने कहा कि अगर आप एकजुट नहीं रहेंगे, आपकी एकता टूटेगी तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी. कांग्रेस के राजपरिवार की हमेशा से यही मानसिकता रही है कि उनका जन्म इस देश पर राज करने के लिए हुआ है. इसीलिए आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया।

Maharashtra की समृद्धि के लिए किसानों को समृद्ध बनाना होगा।

पीएम PM Modi ने कहा कि महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए हमें अपने किसानों को समृद्ध बनाना होगा. आज यहां के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. महायुति सरकार नमो शेतकरी योजना का दोहरा लाभ भी दे रही है। पीएम ने कहा कि भाजपा और महायुति सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ काम कर रही है। मैं गरीबों की मुश्किलों को समझता हूं, इसलिए आपके जीवन को आसान बनाने के लिए दिन-रात काम करता हूं।

Read Also http://Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र चुनाव में उलेमा बोर्ड ने एमवीए के सामने रखा 14 सूत्रीय प्रस्ताव! पुनः दोहराया जा रहा बंटवारे का इतिहास

कांग्रेस चाहती है कि Jammu Kashmir में फिर से Article 370 लागू हो।

पीएम ने कहा कि हमने 370 को खत्म किया। कश्मीर पूरी तरह से भारत और भारत के संविधान से जुड़ा हुआ था। लेकिन कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से 370 लागू करने का प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। ये लोग वही कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है। पीएम ने कहा कि हमारा जम्मू-कश्मीर दशकों से अलगाववाद और आतंकवाद की आग में जल रहा था। महाराष्ट्र के कई वीर जवान अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर की धरती पर शहीद हुए। जिस कानून की आड़ में ये सब हुआ, ये धारा 370 कांग्रेस की देन थी।

MVA के लोगों ने विकास पर ब्रेक लगाने में PHD की है। Maharashtra Assembly Elections

पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र का तेज विकास आघाड़ी लोगों के हाथ में नहीं है। आघाड़ी लोगों ने विकास पर ब्रेक लगाने में ही पीएचडी की है। कांग्रेस के लोगों के पास काम रोकने, लटकाने और गुमराह करने में डबल पीएचडी है। 2.5 साल में उन्होंने मेट्रो से लेकर वधावन पोर्ट और समृद्धि महामार्ग तक हर विकास परियोजना को रोक दिया। तो याद रखिये अघाड़ी का मतलब है भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी!

Read Also : http://SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2024 Download Direct Link | SSC CHSL Tier 2 का Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *