Site icon SHABD SANCHI

बीजेपी कार्यकर्त्ता महाकुंभ में बोले PM Modi- कांग्रेस को मौका मिला तो MP को फिर बीमारू राज्य बना देगी

Bhopal BJP Karyakarta mahakumbh MODI

Bhopal BJP Karyakarta mahakumbh MODI

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार 25 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन हुआ. प्रधान मंत्री मोदी इसमें शामिल होने के लिए आए और कांग्रेस पर खूब ज़ुबानी हमला बोला।

PM Modi In BJP Karyakarta Mahakumbh Bhopal: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए 25 सितंबर को भोपाल पहुंचे। जंबूरी मैदान में हो रहे भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधान मंत्री मोदी ने तीसरी बार संबोधित किया। पार्टी का दावा है कि इस बार महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधान मंत्री मोदी ने मंच से कांग्रेस पर खूब जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा- अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिल गया तो ये राज्य को फिर से बीमारू बना देंगे।

बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी का भाषण

बीजेपी महाकुंभ में पीएम मोदी ने क्या कहा-

मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा के विचार का ही नहीं, विकास के विजन का भी महत्वपूर्ण केंद्र है. आज जब देश अमृतकाल की नई विकास यात्रा पर निकला है, तब मध्य प्रदेश की भूमिका और महत्वपूर्ण हो गई है. एमपी में बीजेपी की सरकार को लगभग 20 वर्ष पूरे हो गए हैं. जो युवा पहली बार वोट करेंगे, उन्होंने भाजपा की ही सरकार को देखा है. ये युवा सौभाग्यशाली हैं कि इन्होने एमपी में कांग्रेस का वो बुरा शासन, बुराइयां देखी नहीं हैं.

MP में Congress के शासन की पहचान थी कुनीति, कुशासन और करप्शन। आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन था. लेकिन कांग्रेस ने साधन, संपन्न एमपी को, समर्थ युवाओं वाले मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। यहां के युवाओं ने कांग्रेस के ज़माने की खराब कानून व्यवस्था नहीं देखी, यहां के युवाओं ने उस दौर की खस्ताहाल सड़कें नहीं देखीं, यहां के युवाओं ने अंधरे में जीने को मजबूर गाँव-शहर नहीं देखे। अपने हर कार्यकाल में भाजपा ने एमपी को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया। इसीलिए यहां के युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है।

युवाओं ने चारों तरफ से विकास करता मध्यप्रदेश ही देखा है। मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी गेहूं उत्पादक राज्य के रूप में देखा है। शिक्षा के उभरत केंद्र के रूप में देखा है, इसीलिए आने वाले चुनाव बहुत अहम हैं। हमें ध्यान रखना है कि विकास का जो रास्ता एमपी के लोगों ने बनाया है, उस विकास की गाड़ी सड़क से उतरे नहीं, भटके नहीं और अटके भी नहीं।

यह समय भारत और मध्यप्रदेश को विकसित बनाने का है। इतने महत्वपूर्ण समय में अगर कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी, हजारों – करोड़ों के घोटाले का इतिहास रचने वाली पार्टी, वोट बैंक का तुष्टिकरण करने वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो मध्यप्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा।

जहां कांग्रेस गई सब बर्बाद कर दिया

पीएम मोदी ने महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा- मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं। मैं कहता हूं कि जहां-जहां कांग्रेस गई है, उस राज्य को बर्बाद कर दिया। क्या आपको लगता है कि मध्यप्रदेश का भी यही हाल करेंगे। मध्यप्रदेश को बचाना चाहिए कि नहीं, कांग्रेस के हाथ नहीं जाने देना चाहिए न, लूटने और तबाही नहीं करनी देनी चाहिए न…। कांग्रेस एक बार फिर एमपी को बीमारू बना देगी। क्या आप एमपी को फिर से बीमारू बनाना चाहते हो?

भगवान का वरदान हैं पीएम मोदी- MP CM

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘मोदी जी भारत को भगवान का वरदान हैं. पीएम मोदी के हाथ हम भव्य और दिव्य भारत का सपना साकार होते हुए देखेंगे। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था, यह कलंक हमनें मिटा दिया। डबल इंजन की सरकार ने MP को तेजी से आगे बढ़ाया।

गौरतलब है कि नवंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रधान मंत्री मोदी एमपी असेंबली इलेक्शन को लेकर काफी एक्टिव भी हैं. पीएम मोदी पिछले 6 महीने में 7 बार मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जनता को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी 14 सितंबर को बीना आए थे और अब 5 अक्टूबर को जबलपुर का दौरा भी करेंगे

Exit mobile version