PM Modi In Bengal : रविवार को बंगाल के बैरकपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में आरक्षण और सीएए के मुद्दे पर बड़ा एलान कर जीत का शंखनाद किया। बंगाल की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने CAA कानून को लेकर भी भाजपा सरकार की मंशा साफ कर दी। उन्होंने कहा कि देश में कोई भी का कानून को रद्द नहीं कर सकता है।
PM मोदी बोले बंगाल बना घोटाले का गढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की टीएमसी ने बंगाल को भ्रष्टाचार का राज्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि सीएजी (कैग) की रिपोर्ट में आया है कि ममता बनर्जी की सरकार ने 2.20 लाख करोड़ रुपये का ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने कहा बंगाल में हुई लूट की एक-एक पाई का हिसाब लेंगे। यहां जिसने भी घोटाला किया है उसे छोड़ने वाले नहीं है, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा।
बंगाल में PM मोदी बोले – राम का नाम लेना गुनाह
जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से बंगाल में हिंदुत्व की भावना को आहत करने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिन्दुओं को भगवान राम का भी नाम नहीं लेने दिया जाता है। यहां आस्था का पालन करना गुनाह हो गया है। ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल के हिंदुओं को दो एवं दर्ज का नागरिक बनाकर रख दिया है।
Kashmir : 370 खत्म फिर क्यों BJP कश्मीर से नहीं लड़ रही चुनाव
PM मोदी धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं देंगे
विपक्ष के आरक्षण वाले मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन देश में धर्म के नाम पर आरक्षण लाना चाहती है। तुष्टीकरण की राजनीति कर रही इंडी गठबंधन दलित, आदिवासी और पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में ओबीसी के हक का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया है। अब उनकी सरकार बंगाल में भी यही करना चाहती हैं। पीएम मोदी ने कहा देश में धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होने देंगे।
CAA कानून को कोई रद्द नहीं कर पाएगा
बंगाल में PM मोदी सीएए कानून को देश के हित में बताते हुए ने कहा कि जब तक देश में मोदी हैं तब तक का सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा। बंगाल सरकार में यहां घुसपैठियों को संरक्षण दिया जाता है, जो देश के खिलाफ कार्य करते हैं।
Surat Nilesh Kunbhani : सामने आया सूरत का लापता प्रत्याशी, कांग्रेस को क्यों दिया धोखा
बैरकपुर को देश का ग्रोथ इंजन बनाएंगे
बंगाल में PM मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही 50 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, मगर उन्होंने पूर्वी भारत को गरीबी में ढकेल दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने ठाना है कि भारत का जो पूर्वी हिस्सा है उसे विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे। बैरकपुर के मंच से पीएम मोदी ने 5 साल में विकास की गति को बढ़ाने के लिए लोगों से बीजेपी के लिए वोट की अपील की।
बंगाल में PM मोदी ने दी पांच नई गारंटी
पहली – धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
दूसरी – एससी-एसटी व ओबीसी आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे।
तीसरी – देश में भगवान राम की पूजा करने और रामनवमी मनाने से कोई रोक नहीं पाएगा।
चौथी – राम मंदिर पर लिए गए फैसले को अब कोई पलट नहीं पाएगा।
पांचवी – सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।