Site icon SHABD SANCHI

कांग्रेस के घोषणापत्र में विभाजन की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है: पीएम मोदी

PM MODI IN BADMER

PM MODI IN BADMER

पीएम मोदी 12 अप्रैल को दूसरी चुनावी रैली राजस्थान के बाडमेर में की. राजस्थान के बाडमेर में पीएम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में विभाजन की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है. अब एक और पार्टी जो I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है, उसने अपने घोषणापत्र में देश के खिलाफ खतरनाक घोषणा की. वे भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल जो बाड़मेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में हुए ऐलान को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन के दल देश से परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा ‘मैं पूछना चाहता हूं कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं, जो देश को शक्तिहीन करना चाहता है. आखिर किसके दबाव में आपका गठबंधन हमारी परमाणु ताकत को खत्म करना चाहता है.

पीएम मोदी ने जनसभा की ओर सवाल उछलते हुए कहा कि ‘मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि आपके ये साथी आखिर किसके इशारे पर काम कर रहे हैं. ये कैसा गठबंधन है. उन्होंने मंच से कहा कि देश में राम मंदिर निर्माण का पुनीत पावन काम होता है, कांग्रेस उसका भी बहिष्कार करती है. कांग्रेस रामनवमी की शोभयात्रा पर राजस्थान में पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों को संरक्षण देती है. देश में घुसपैठिए आते हैं, तो कांग्रेस उनका स्वागत करती है. लेकिन भारत विभाजन का विरोध करने वाले हमारे दलित और सिख भाई-बहनो को नागरिकता देने वाले CAA का ये विरोध करते हैं.

हर काम विरोध में करती है कांग्रेस: पीएम मोदी

कांग्रेस ने जिन लोगों को दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है. हमारे आदिवासी समाज के बच्चे आगे बढ़ें। इसके लिए हम एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोल रहे हैं. आदिवासी समाज को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जो देशहित में होता है. कांग्रेस हर उस ताकत के साथ खड़ी हो जाती है, जो देशविरोधी होती है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है. ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं. ये सीमावर्ती जिलों को, गांवों को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे. हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं. हमारे लिए देश की सीमाएं यहां पूरी नहीं होती, हमारे लिए यहां से देश शुरू होता हो. उन्होंने कहा कि जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा. जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी.

Exit mobile version