Site icon SHABD SANCHI

PM Modi-Putin Talk: प्रधानमंत्री ने किया अपने दोस्त रुस को फ़ोन

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त पुतिन से फ़ोन पर बात की . आपको बता दे कि दोनों नेताओं के बीच रुस -यूक्रेन युद्ध को लेकर बात हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुतिन से कहा कि वह शांतिपूर्ण समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है। इस दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर बात हुई।

प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर जानकारी दी कि आज राष्ट्रपति पुतिन से मेरी बात हुई. विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई । रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की मेरी हालिया यात्रा पर भी चर्चा हुई। संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।

आपको बता दे कि इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच भी फोन पार वार्ता हुई थी। इस बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि इस बातचीत में बांग्लादेश की मौजूदा हालात पर चिंता जताई गई । लेकिन जब व्हाइट हाउस की तरफ से जब बयान जारी किया गया तो उसमें इस तरह की कोई बात का जिक्र नहीं किया गया। व्हाइट हाउस के तरफ से जारी बयान में सिर्फ रूस -यूक्रेन युद्ध का जिक्र हुआ।

हाल ही में यूक्रेन दौरे पर थे पीएम मोदी

आपको बता दे कि पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन में थे। इस दौरान उन्होंने न केवल राष्ट्रपति जेलेंस्की से द्विपक्षीय बातचीत की थी, बल्कि यूक्रेन की धरती से इस युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीति औऱ बातचीत के उपायों की खुलकर वकालत की थी।  इतना ही नहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी कहा था कि अगर भारत यूक्रेन शांति वार्ता की मेजबानी करता है तो वो आने को लिए तैयार हैं। 

Exit mobile version