एमपी के रातापानी टाइगर रिजर्व का पीएम मोदी ने किया बखान, कही मन की यह बात

पीएम मोदी के मन की बात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की 118वीं कड़ी में मध्यप्रदेश में हाल ही में जुड़े रातापानी टाइगर रिजर्व का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और विरासत आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है। देश में दो नए टाइगर रिजर्व की शुरुआत वनस्पति और जीव जगत के संबंधों को अधिक समृद्ध करेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत में बन रहे नए स्टार्टअप सेंटर्स के अंतर्गत देश के 7 शहरों में ग्वालियर का भी उल्लेख किया। उन्होंने स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे होने पर कहा कि स्टार्टअप कल्चर केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, अपितु इसका विस्तार टायर-2 और टायर-3 शहरों में भी हो रहा है। इन शहरों के स्टार्टअप में आधे से ज्यादा नेतृत्व बेटियां कर रही हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मताधिकार के उपयोग और सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आहवान
देश वासियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रणी शुभकामनाएं दीं और संविधान सभा के सदस्यों के विचारों को उनकी ही वाणी में सुनवाया। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में देशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ के साथ ही पुष्करम् और गंगासागर मेला का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सामाजिक मेल-जोल सद्भाव और एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं। उन्होंने स्पेस टेक्नॉलॉजी में स्थापित हो रहे नए कीर्तिमान के लिए वैज्ञानिकों को शुभकामनाऐं दीं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के अंतर्गत युवाओं से स्टार्टअप, संस्कृति, युवा, नारी शक्ति औऱ अधोसंरचना जैसे विषयों पर हुए विचारों के आदान-प्रदान को यादगार बताया। उन्होंने मन की बात में अंडमान-निकोबार में स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे नवाचार सहित राज्यों में हो रही पहलों का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 23 जनवरी को आ रही जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का उल्लेख करते हुए युवाओं से उनके बारे में अधिक से अधिक पढ़ने तथा उनके जीवन से निरंतर प्रेरणा लेने का आहवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *