PM Modi paid tribute to Raj Kapoor: आज यानी 14 दिसंबर को बॉलीवुड इंडस्ट्री के एवरग्रीन एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती है. भारतीय सिनेमा में मशहूर कलाकार को शोमैन के नाम से भी जाना जाता था, जो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ एक बेहतरीन निर्माता होने के लिए भी मशहूर थे. मशहूर एक्टर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर खानदान ने एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है. वहीं, दिग्गज एक्टर राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर हर कोई याद कर रहा है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी ट्वीट के जरिए राज कपूर को याद किया है और उन्हें सम्मान दिया है. अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने राज कपूर को ‘सांस्कृतिक राजदूत’ भी बताया है.
ये भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala ने भी माना बारात FOMO होता है असली, सामने आया एक्ट्रेस का खूबसूरत वीडियो
पीएम मोदी ने राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखी लंबी पोस्ट
राज कपूर (Raj Kapoor) की प्रतिभा को याद करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने भारतीय सिनेमा पर अपने ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने दिवंगत एक्टर की विरासत को सम्मान देते हुए पोस्ट में राज कपूर को ‘सांस्कृतिक राजदूत’ भी बताया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज हम महान राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं, जो एक दूरदर्शी फिल्म निर्देशक, एक्टर और शाश्वत शोमैन थे.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘उनकी प्रतिभा पीढ़ियों से आगे निकल गई, उन्होंने भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी.’
इसके अलावा पीएम मोदी अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं, ‘राज कपूर का सिनेमा के प्रति जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था और उन्होंने एक अग्रणी कहानीकार के रूप में उभरने के लिए कड़ी मेहनत की. उनकी फिल्में कलात्मकता, भावना और यहां तक कि सामाजिक टिप्पणी का मिश्रण थीं. वे आम नागरिकों की आकांक्षाओं और संघर्षों को दर्शाती थीं.’
राज कपूर (Raj Kapoor) के सम्मान में पीएम मोदी (PM Modi) आगे लिखते हैं कि, ‘राज कपूर की फिल्मों के आइकॉनिक किरदार और यादगार मेलोड़ीज धुनें दुनिया भर के दर्शकों के बीच गूंजती रहती हैं. लोग प्रशंसा करते हैं कि कैसे उनके काम डायवर्स थीम को ईज और एक्सीलेंस के साथ उजागर करते हैं. उनकी फिल्मों का संगीत भी बेहद लोकप्रिय है.’
राज कपूर को ‘कल्चरल एम्बेसडर’ यानी ‘सांस्कृतिक राजदूत’ बताते हुए पीएम मोदी लिखा कि, ‘श्री राज कपूर सिर्फ एक फिल्म निर्माता नहीं थे बल्कि एक सांस्कृतिक राजदूत थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया. फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की पीढ़ियां उनसे बहुत कुछ सीख सकती हैं. मैं एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और रचनात्मक दुनिया में उनके योगदान को याद करता हूं.’
ये भी पढ़ें: Allu Arjun ने जेल से निकलते ही मांगी माफी, कहा- ‘पीड़ित परिवार के प्रति…’
पीएम मोदी ने कपूर परिवार से की मुलाकात
आपको बता दें, दिग्गज एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर परिवार ने एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है. यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाला है, जिसमें 135 सिनेमाघरों में राज कपूर साहब की मशहूर फिल्में दिखाई जाएंगी. वहीं कपूर परिवार राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती को धूमधाम से मनाने जा रहा है, जिसके लिए कपूर परिवार पीएम मोदी (PM Modi) के दिल्ली आवास में पंहुचा कर उन्हें न्योता दिया.