PM Modi on Yoga Day : आज दुनिया भर में लोग 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहें हैं। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग किया। पहले उनका योग कार्यक्रम डल झील के किनारे मुख्य स्थान सेंटर में आयोजित होना था। मगर बारिश के चलते कार्यक्रम को श्रीनगर के शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। पीएम मोदी ने योगाभ्यास के बाद कश्मीरी महिलाओं के साथ डल झील के किनारे सेल्फी खींचकर सबका उत्साह बढ़ाया।
श्रीनगर में पीएम मोदी ने किया योग (PM Modi on Yoga Day)
आज शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में योगाभ्यास किया। पीएम मोदी की उपस्थिति के कारण युवाओं ने योग कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। योग के बाद पीएम मोदी ने वहां उपस्थित सभी लोगों से मुलाकात की। साथ ही सेल्फी खींचकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। लोगों ने ताली बाजाकर पीएम का अभिवादन किया।
पीएम मोदी ने महिलाओं संग खिंचाई सेल्फी
सोशल मीडिया पर योग के बाद क्लिक की गईं पीएम मोदी (PM Modi on Yoga Day) की सेल्फी की खूब चर्चा चल रही है। पीएम मोदी ने पहले योग किया और फिर डल झील में महिलाओं के साथ नौका विहार किया। इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं के साथ सेल्फी खिंचवाई। जिससे सभी महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
कश्मीर की धरती से PM मोदी ने दी बधाई (PM Modi on Yoga Day)
श्रीनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर की धरती में आना उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा, “योग से जो शक्ति मिलती है, उसे मैं श्रीनगर में महसूस कर रहा हूँ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अपनी 10 साल की यात्रा को पूरा कर चुका है। कश्मीर की धरती से दुनिया भर के लोगों को योग दिवस की बधाई।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए मिला 177 देशों का समर्थन
पीएम मोदी ने कहा, “दस साल पहले, मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। दुनिया योग की शक्ति को मानती है। विश्व योग को वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में देखता है। यह लोगों को अतीत के बोझ को ढोए बिना वर्तमान में जीने में मदद करता है।”
Also Read : सीएम केजरिवल कि रिहाई टली
विदेशों में बढ़ रही योग की लोकप्रियता – मोदी
दुनिया में योग की बढ़ती लोकप्रियता पर पीएम मोदी (PM Modi on Yoga Day) ने कहा कि आज दुनिया भर में योग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। विदेशों में योग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने फ्रांस की महिला योग टीचर का उदाहरण देते हुए कहा कि 101 वर्षीय महिला योगा टीचर को पद्मश्री अवार्ड मिला। जबकि वह कभी भारत नहीं आई फिर भी योग के प्रचार में उसने पूरा जीवन लगा दिया।
बारिश ने बदला योग कार्यक्रम का स्थान
पीएम मोदी के लिए आयोजित खास अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम का स्थान बारिश के कारण बदलना पड़ा। पहले योग समारोह डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) के मुख्य परिसर में आयोजित होना था। मगर सुबह तेज बारिश के चलते एसकेआईसीसी के हॉल में कार्यक्रम रखा गया। जिसकी वजह से योग कार्यक्रम एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, कुछ देर बाद बारिश रुक गई। योग कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी समेत सभी लोगों ने डल झील के किनारे की खूबसूरती जा लुफ्त उठाया।