Site icon SHABD SANCHI

PM Modi on Christmas Eve: पीएम मोदी से नाराज ऑर्थोडॉक्स पादरी, कैथलिक चर्ज से क्रिब पर दिया था बयान

PM Modi at Christmas Eve: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को पहली बार नई दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह (Christmas Celebration) में हिस्सा लिया था। कैथलिक चर्ज से पीएम मोदी ने क्रिब पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे देश के कई पादरियों ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को केरल के ऑर्थोडॉक्स चर्च के वरिष्ठ पादरी ने पीएम मोदी के बयान की कड़ी निंदा की। पादरी ने कहा कि क्रिब ईसा मसीह के जन्म को दर्शाने वाली प्रदर्शनी होती हैं। पादरी ने कहा कि भारत में क्रिब को तोड़ा जाता है और अपमान किया जाता है। जर्मनी में बिशपों और क्रिब का सम्मान किया जाता है।

पीएम मोदी के बयान पर पादरी नाराज | PM Modi on Christmas Eve

सोमवार को नई दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी के दिए गए बयान पर केरल के ऑर्थोडॉक्स चर्च के पादरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। ऑर्थोडॉक्स के पादरी त्रिशूर बिशपक्षेत्र के युहानोन मोर मेलेटियस ने पीएम मोदी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पिछले दिनों केरल के एक स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद ने तोड़फोड़ व हंगामा किया था। उन्होंने कहा कि क्रिब ईसा मसीह के जन्म को दर्शाने वाली एक झांकी होती है। लेकिन देश में क्रिब का सम्मान नहीं होता है।

ईसा मसीह के जन्मोत्सव की झांकी है क्रिब | Christmas 2024

पादरी युहानोन मोर मेलेटियस ने फेसबुक पर लिखा,” वहां बिशपों का सम्मान किया जाता है और क्रिब का सम्मान किया जाता है। यहां क्रिब में तोड़फोड़ की जाती है। मलयालम में ऐसे व्यवहार के लिए कोई शब्द होना चाहिए, है न?’’ ‘क्रिब ईसा मसीह के जन्म को दर्शाने वाली प्रदर्शनी होती हैं।”

कैथोलिक चर्च में पीएम मोदी ने क्या कहा था | Christmas 2024 Function

दरअसल, सोमवार को पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री ने कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने जर्मनी में क्रिसमस आयोजन के दौरान हुए हमले पर बयान दिया था। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा था,”जब समाज में हिंसा फैलाने और अवरोध पैदा करने की कोशिश की जाती है तो उन्हें बहुत दुख होता है।” जर्मनी में क्रिसमस बाजार पर हुए हमले और श्रीलंका में 2019 ईस्टर बम विस्फोटों का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी चुनौतियों से एकजुट होकर लड़ना महत्वपूर्ण है।

पिछले साल केरल में हुआ था क्रिब पर हंगामा

बता दें कि ऑर्थोडॉक्स के पादरी ने केरल की जिस घटना का जिक्र किया है, वह पिछले साल क्रिसमस के मौके पर एक स्कूल के कार्यक्रम की है। केरल के पलक्कड जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्कूल में क्रिसमस समारोह में हंगामा किया गया था। इन उपद्रवियों ने एक दूसरे स्कूल में भी बच्चों द्वारा बनाए गए प्रतीकात्मक ‘क्रिब’ को तोड़ दिया था। जिसके चलते केरल में ईसाइयों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। बाद में केरल सरकार ने इस मामले में एक स्पेशल पुलिस टीम को जांच के आदेश दिए थे।

Also Read : Weather Forecast: हिमाचल में यहां से न जाएं! शिमला समेत कई शहरों में बर्फबारी से रास्ते बंद, बिजली भी गुल

Exit mobile version