Site icon SHABD SANCHI

PM Modi के घर आया नन्हा मेहमान, वायरल हुआ वीडियो

PM Modi News: पीएम मोदी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी अपने एक नन्हे मेहमान संग नजर आ रहे हैं। दरअसल, दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर मौजूद पीएम आवास में एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर शेयर की है। वह गाय के बच्चे को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम ने बताया कि इस नव वत्सा का नाम उन्होंने दीपज्योति रखा है।

पीएम मोदी के घर आया एक नन्हा मेहमान

पीएम मोदी ने कहा कि लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम दीपज्योति रखा है। दीपज्योति का स्वागत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उसे खूब दुलारा और अपनी गोद में भी बिठा लिया। वह कभी उसके सिर पर हाथ फेरते तो कभी उसे दुलार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास पर हैं कई गाय

बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर भी गायों का चारा खिलाते हुए पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया था। प्रधानमंत्री आवास पर कई गाय पाली गई हैं। इनके साथ में अक्सर पीएम मोदी समय बिताते हुए देखे जा सकते हैं। यह साधारण गायों से थोड़ी अलग नजर आती हैं। ये गाय पुंगनूर नस्ल की हैं और आंध्र प्रदेश से संबंध रखती हैं। इनकी लंबाई सिर्फ ढाई से तीन फीट तक की ही होती है।

बता दें कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय हैं। अब इन गायों के विलुप्त होने की संभावना है। शायद इसी वजह से पीएम मोदी इन गायों को अपने आवास में लाए हैं ताकि आम लोग भी गाय के संरक्षण को लेकर जागरूक हो सके।

Exit mobile version