PM Modi Mother Abused : बिहार में कांग्रेस के मंच से माँ हीराबेन को गाली देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि उनके स्वर्गीय माता का अपमान किया गया है, जो केवल मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का भी अपमान है। मोदी ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक विरोधियों को माफ कर सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता मेरी मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
पीएम मोदी बोले – मंच से मेरी माँ का अपमान किया
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार की जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के खाते में 105 करोड़ रुपये जमा भी कराए। इस कार्यक्रम में लाखों महिलाएं मौजूद थीं, जिनसे बात करते हुए प्रधानमंत्री कई बार भावुक हो गए। अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने कहा कि बिहार की धरती मातृशक्ति की पूजा की जगह है। यहां छठ महापर्व और सतबहिनी पूजा जैसी परंपराएं महिलाओं का सम्मान दिखाती हैं। ऐसे पवित्र प्रदेश में कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी माता का अपमान हुआ।
पीएम मोदी ने कहा, “यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि हर देश की मां, बहन और बेटी का अपमान है। भारत माता की संतानें इसे कभी नहीं सह सकतीं।”
‘मैं राजद और कांग्रेस को माफ कर सकता हूँ’ – PM Modi
पीएम मोदी ने कहा, “मैं राजद और कांग्रेस को माफ कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता मेरी मां का अपमान करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। भारत की धरती ने मां का अपमान कभी नहीं सहा है। इसीलिए कांग्रेस और राजद से मां-बहनों से माफी की मांग करनी चाहिए। माताओं और बहनों को मैदान में उतरकर जवाब देना चाहिए।”
ये मेरी नहीं करोड़ों माताओं का भी अपमान – पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी को याद किया, जिनका 100 साल से अधिक का जीवन था। वह राजनीति से दूर थीं, लेकिन उनके आशीर्वाद से ही मोदी आगे बढ़ सके। मोदी ने कहा, “मेरी मां ने कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा। वह बरसात से पहले छत की मरम्मत करती थीं, हमारे लिए हर रोज मेहनत करती थीं। बीमार होने पर भी काम पर जाती थीं। उन्होंने हमारे परिवार के लिए हर कष्ट सहा। ऐसी गरीबी मां की तपस्या का अपमान करना सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि करोड़ों माताओं का भी अपमान है।”
पीएम मोदी बोले – आज माँ की बात याद आ गई
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में उन्होंने देर से कदम रखा, लेकिन समाज सेवा का काम बचपन से किया। उन्होंने कहा, “मेरी मां ने मुझे आशीर्वाद दिया था कि जाओ और देशवासियों की सेवा करो। उस मां की बात आज भी याद है, जो अब इस दुनिया में नहीं है और कांग्रेस-राजद के मंच से उन्हें गाली दी गई। माताओं और बहनों की आंखों में आंसू देखकर मुझे भी दुख हुआ।”
गरीब का बेटा पीएम बन गया, ये हज़म नहीं हो रहा – पीएम मोदी
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा, “यह नामदार परिवार के लोग गरीबों और पिछड़ों की बात नहीं समझ सकते। ये लोग सोने-चांदी के चम्मच से पैदा हुए हैं। इन्हें लगता है कि सत्ता इन्हें मिली है, लेकिन जब जनता ने एक गरीब मां के बेटे को प्रधान बना दिया, तो इन्हें यह हजम नहीं हो रहा। इसी वजह से मुझे ‘नीच’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’ और ‘जहर का सांप’ कहा गया। और अब मेरी मां का भी अपमान किया जा रहा है।”
महिलाओं के प्रति यह सोच पुरानी है – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति यह सोच पुरानी है। उन्होंने कहा, “राजद के शासन में अपराध बहुत बढ़ गए थे, और महिलाओं को बहुत दुख झेलने पड़े। हत्यारे और बलात्कार करने वाले राजनीतिक संरक्षण में घूमते थे। महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरती थीं। कांग्रेस और राजद ने हमेशा महिलाओं का हौसला दबाने की कोशिश की है। इसी वजह से उन्होंने महिला आरक्षण का भी विरोध किया।”
यह भी पढ़े : Maratha Aarakshan Protest : मनोज जरांगे के अनशन के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, मराठा आरक्षण देने को राजी