PM Modi met Bageshwar Dham : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे हैं। बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान धीरेंद्र शास्त्री की मां भी मौजूद थी। पीएम मोदी ने उनकी मां के साथ काफी देर तक बातचीत की। हंसी मजाक करते हुए पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की मां के सामने उनकी पर्ची खोल दी। पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा, “आप इनकी शादी करवाना चाहती हैं।”
पीएम मोदी ने किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री मौजूद थे। मंच से संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को छतरपुर आने के लिए धन्यवाद किया। धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। बागेश्वर धाम में इसका कैंसर अस्पताल खुलने की ख़ुशी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को रिटर्न गिफ्ट दिया। उन्होंने ऐलान किया कि अस्पताल का एक बोर्ड पीएम मोदी की माता जी के नाम पर रखा जाएगा।
पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया छोटा भाई
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के बाद पीएम मोदी ने उनकी खूब तारीफ की। पीएम मोदी ने देश में धार्मिक भावना को जागृत करने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा, “धीरेन्द्र शास्त्री मेरे छोटे भाई हैं, वह देश में एकता के मंत्र के साथ लोगों को जागरुक कर रहें हैं। उन्होंने समाज और मानवता के लिए भी एक संकल्प लिया है। उन्होंने इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी और अब यहां बागेश्वर धाम में भजन और भोजन के साथ अब निरोगी जीवन भी मिलेगा। हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम…ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।”
पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की खोली पर्ची
बागेश्वर धाम पहुंचते ही ना पीएम मोदी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से उनकी मां से मिलने की इच्छा जाहिर की। फिर पीएम मोदी धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिले और उनके साथ काफी देर तक हंसी-मजाक भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पर्ची उनकी मां के सामने खोल दी। पर्ची पढ़ते हुए पीएम मोदी ने उनकी मां से कहा कि आप धीरेंद्र शास्त्री की शादी करवाना चाहती हैं।
पीएम मोदी नें पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा, “आपके मन में क्या चल रहा है, उसकी पर्ची मेरे पास है। बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।”
वह हमारी माता जी के लिए शॉल आए : धीरेन्द्र शास्त्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बागेश्वर धाम पहुंचे तो वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां के लिए एक शॉल लेकर गए। जिससे भावुक होकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी उनकी जमकर तारीफ कर दी। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, “हम पहले नहीं कह पाए लेकिन अब कह रहे हैं। आप हमारी बारात में भले ही ना आएं लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आएं।” पंडित दिनेश शास्त्री ने पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हुए कहा, “आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें ताकि भारत का विकास होता रहे।”
Also Read : Bageshwar Dham: हिंदू आस्था और कैंसर के खिलाफ नई पहल: पीएम मोदी