PM Modi meditation : 48 घंटे तक ध्यान मग्न हो जाएंगे मोदी, 2019 में केदारनाथ 2024 में कन्याकुमारी

PM Modi rock memorial meditation : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। सभी सीटों के मतदान का परिणाम 4 जून को आएगा। मगर इस बीच पीएम मोदी ने एलान किया है कि एक जून की वोटिंग से पहले वो ध्यान मग्न हो जाएंगे। चुनाव के नतीजे घोषित होने तक वो भी ध्यान की मुद्रा में ही रहेंगे। 30 जून को पीएम मोदी कन्याकुमारी के दौरे पर जाएंगे। जहां पीएम मोदी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल (PM Modi meditation) में 45 घंटे तक ध्यान में लीन रहेंगे।

48 घंटे ध्यान में लीन रहेंगे मोदी (PM Modi meditation)

गुरुवार, 30 मई की शाम को लोकसभा का चुनाव-प्रचार खत्म हो जाएगा। इसी दिन शाम को पीएम मोदी कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 48 घंटे तक (30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक) ध्यान मंडपम में मेडिटेशन करेंगे। रॉक मेमोरियल वही स्थान हैं, जहां स्वामी विवेकानंद का स्मारक है। विवेकानंद ने यही पर ध्यान नहीं किया था। यह रॉक मेमोरियल स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था।

ध्यान मंडपम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

कन्याकुमारी में स्थित रॉक मेमोरियल (Rock Memorial) में पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। तिरुनेलवेली रेंज के डीआईजी प्रवेश कुमार ने जानकारी दी कि रॉक मेमोरियल, बोट जेटी, हेलीपैड और राज्य अतिथि गृह में सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर दिए गए हैं। सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया जा चुका है। जिले में 2000 पुलिस कर्मियों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों का दल तैनात किया गया है। पीएम मोदी के पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।

2019 में केदारनाथ में ध्यान मग्न हुए थे मोदी (PM Modi meditation)

साल 2024 में पीएम मोदी तीसरी बार पीएम पद का चुनाव लड़ रहें हैं। इस बार चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi meditation) कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे। पिछले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी केदारनाथ के दौरे पर गए थे। उस समय चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी केदारनाथ की रूद्र गुफा में ध्यान मग्न हुए थे। 45 घंटे तक वो ध्यान में लीन थे। पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा काफी चर्चा में रहा था। सोशल मीडिया पर कई तसवीरें भी सामने आई थीं।

क्यों चुना विवेकानंद का स्मारक

भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi meditation) ने ध्यान के लिए इस बार कन्याकुमारी को खास वजह से चुना है। उन्होंने इस स्थान को देश के विकास को नई ऊर्जा देने की दृष्टि से चुना है। उनका यह निर्णय देश के लिए विवेकानंद के नजरिए को साकार करने की उनकी मंशा को दिखाता है। इसी स्थान पर विवेकानंद ने विकसित भारत का सपना देखा था।

Also Read : Lalu Yadav : ‘चलिए हो गया, मोदी गए अब…’, 4 जून को हमारी सरकार

4 जून को आएंगे चुनाव के नतीजे

गौरतलब हैं कि 30 मई को लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा। 1 जून को अंतिम चरण (Seventh Phase Voting) का मतदान होना है। इसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे (Election Result 2024) घोषित होंगे। मतगणना से पहले ही बीजेपी तीसरी बार सत्ता में बने रहने के लिए आश्वस्त दिख रही है। हालांकि इंडी गठबंधन भी अपनी जीत की हुंकार भर रही है।

क्यों खास है रॉक मेमोरि‍यल (Vivekanand Rock Memerial)

विवेकानंद रॉक मेमोरि‍यल तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari) में समुद्र के बीच में स्थित है। पीएम श्रद्धेय हिंदू संत के नाम पर बने इस स्थान को ध्यान मंडपम कहा जाता है। यहां स्वामी विवेकानंद का स्मारक बना है। यह स्मारक देश की एकता और पवित्रता का प्रतीक है। 2 सितम्बर 1970 में भारत के तत्‍कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने रॉक मेमोरियल का उद्घाटन किया था। कहा जाता है कि विवेकानंद ने इस स्थान पर ध्यान लगाया था। उन्होंने भारत को विकसित देश बनाने का स्वप्न देखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *