Vivekananda Rock Memorial PM Modi Meditation News In Hindi : तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ध्यान लगा रहें हैं। पीएम मोदी गुरुवार की शाम से ध्यान में लीन हैं। वो यहां 45 घंटे तक ध्यान की मुद्रा में ही रहेंगे। जिस स्थान पर पीएम मोदी ध्यान मग्न हैं, उसे ध्यान मंडपम कहते हैं। इसी स्थान पर स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। पीएम मोदी के कन्याकुमारी के दो दिवसीय यात्रा की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इनमें ध्यान लगाते समय की भी कई तस्वीरें शामिल हैं। ध्यान मंडपम में पीएम मोदी भगवा वस्त्र पहन कर बैठे दिख रहें हैं।
45 घंटे के लिए ध्यान में लीन हुए मोदी
गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु गए हैं। सबसे पहले उन्होंने कन्याकुमारी के अम्मान मंदिर में तमिल ड्रेस पहनकर पूजा-अर्चना की। वो हेलीकाप्टर से अम्मन मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद नौका विहार करते हुए शाम को रॉक मेमोरियल पहुंचे। यहां बने ध्यान मंडपम में पीएम मोदी 45 घंटे के लिए ध्यान में बैठ गए हैं।
भगवा वस्त्र पहनकर मोदी जप रहें ऊॅं
शरीर पर भगवा वस्त्र, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक, पीएम मोदी कुछ ऐसे दिखाई दिए। पीएम मोदी भगवा वस्त्र पहनकर ध्यान मुद्रा में बैठे हैं। जिस स्थान पर वह ध्यान में लीन हैं, वहां केवल ऊॅं का नाद सुनाई दे रहा है। वो हाथ में माला पकड़ कर ऊॅं का नाद का जप कर रहें हैं। ध्यान मंडपम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अंदर प्रेस कैमरा टीम को जाने की अनुमति दी गई है।
45 घंटे तक अन्न नहीं खाएंगे मोदी
ध्यान लगाने के दौरान पीएम मोदी अन्न भी ग्रहण नहीं करेंगे। एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी 45 घंटे तक व्रत का पालन करेंगे। इस बीच वो केवल तरल पदार्थों का ही सेवन करेंगे। वो सिर्फ नारियल पानी, ग्रेप जूस और पानी ही पिएंगे।
Also Read : PM Modi meditation : 48 घंटे तक ध्यान मग्न हो जाएंगे मोदी, 2019 में केदारनाथ 2024 में कन्याकुमारी
ध्यान करते हुए पीएम मोदी की तस्वीरें
ध्यान में लीन होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ANI ने पीएम मोदी के अम्मन मंदिर में पूजा से लेकर ध्यान मंडपम में ध्यान लगाने के दौरान के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी सूर्य को अर्घ्य देते हुए तो कभी मंदिर की परिक्रमा करते हुए दिखाई दे रहें हैं। कुछ तस्वीरों में वो विवेकानंद की मूर्ति के सामने ध्यान की मुद्रा में बैठे हैं।
क्यों खास है ध्यान मंडपम स्थान
कन्याकुमारी देश के दक्षिण छोर पर स्थित है। यह स्थान तीनों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है। ये स्थान स्वामी विवेकानंद से जुड़ा हुआ है। चार सालों तक भारत का भ्रमण करने के बाद विवेकानंद ने यहीं अपनी यात्रा का समापन किया था और ध्यान में लीन हो गए थे। यहां पर जिस शिला पर रॉक मेमोरियल बना हुआ है, वहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। 131 साल पहले, 1892 में स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लेने से पहले यहां तीन दिन तक ध्यान लगाया था। इसके बाद उन्होंने धर्म सम्मेलन में भाषण दिया था।
Also Read : CM Yogi in Himachal : “कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा… ” सीएम योगी ने की कंगना की तारीफ