Site icon SHABD SANCHI

PM Modi Nomination : ठीक 11.40 पर पीएम मोदी ने किया नामांकन, मुस्लिम भी शामिल

PM Modi Nomination : उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी ने तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी ने वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के सामने नामांकन का पर्चा भरा। उनके नामांकन (PM Modi Nomination) में भारी सांख्या में एनडीए गठबंधन के नेता और हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

पीएम के नामांकन में हिन्दू -मुस्लिम (PM Modi Nomination)

वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन (PM Modi Nomination) में लोग काफी उत्साहित दिखे। तेज धूप के बाद भी हज़ारों की भीड़ पीएम को समर्थन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुँच गई। पहुंचे हैं। मोदी के काफिले में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वाराणसी में पीएम को समर्थन करने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उतर आया।

Also Read : PM Modi at Varanasi : गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त पर मोदी करेंगे नामांकन, पहले किया ये काम

पीएम मोदी ने 11.40 पर किया नामांकन (PM Modi Nomination)

पीएम मोदी ने सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में नामांकन पर्चा भरा। उनके नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, अभिनेता पवन कल्याण समेत कई अन्य मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहें।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में करेंगे बैठक

कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। यहां पीएम मोदी एनडीए प्रमुख, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। कन्वेंशन सेंटर पर पीएम मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version