पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, तीन देशों का भ्रमण करेंगे पीएम

PM Modi PM Modi foreign Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ब्राजील, गुयाना और नाइजीरिया का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

PM Modi अपनी पहली यात्रा पर नाइजीरिया जाएंगे

नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 17 साल में भारत के प्रधानमंत्री की यह पहली नाइजीरिया यात्रा होगी। बयान में कहा गया है, “यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

ब्राजील में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

आपको बता दें विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा बनने ब्राजील जायेंगे आपको बता दें इस वर्ष ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे रहें जिसके निमित प्रधानमंत्री मोदी 18 -19 नवंबर को ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचेंगे। बयान में कहा गया है कि भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 “ट्रोइका” का हिस्सा है और जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं का माहौल है।

विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख पेश करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी विशेष रूप से जी 20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने ब्राजील जायेंगे इसपर विदेश मंत्रालय ने कहा, “शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के परिणामों की विस्तार से चर्चा करेंगे।”

अपनी अंतिम यात्रा में गुयाना पहुचेंगे PM Modi

अंत में प्रधानमंत्री मोदी गुयाना जाएंगे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 19-21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

Read Also : Maharashtra Election 2024 : अमरावती में Rahul Gandhi ने PM Modi पर कसा तंज,बोले पीएम की याददाश्त कमजोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *