PM Modi In Kurukshetra: शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, खास सिक्का और डाक टिकट जारी किया

कुरुक्षेत्र में शहीदी दिवस कार्यक्रम के दौरान सिक्का और डाक टिकट जारी करते PM मोदी

PM Modi In Kurukshetra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के आदर्शों को अपनाने की अपील की और उनकी बहादुरी का ज़िक्र किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भारत न डरता है और न ही रुकता है। PM मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर एक खास सिक्का और यादगार डाक टिकट जारी किया।

गुरु तेग बहादुर जी ने बहादुरी की मिसाल कायम की। PM Modi In Kurukshetra

अपने भाषण में PM मोदी ने कहा, “मुगल हमलावरों के दौर में गुरु साहिब ने बहादुरी की मिसाल कायम की। मुगल हमलावरों के दौर में कश्मीरी हिंदुओं का ज़बरदस्ती धर्म बदला जा रहा था। इस मुश्किल के बीच, पीड़ितों के एक ग्रुप ने गुरु साहिब से मदद मांगी। गुरु महाराज ने तब उन सभी पीड़ितों से कहा कि वे औरंगज़ेब से साफ-साफ कह दें कि अगर गुरु तेग बहादुर ने इस्लाम कबूल कर लिया, तो वे सभी भी इस्लाम कबूल कर लेंगे।” इन शब्दों से उनकी निडरता और पक्के इरादे का पता चलता है। उन्होंने अपने धर्म और उसूलों से कभी समझौता नहीं किया।

उन्होंने कभी भी कर्तव्य और धर्म का रास्ता नहीं छोड़ा।

PM मोदी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी जैसी शख्सियतें इतिहास में बहुत कम मिलती हैं। उनका जीवन, उनका त्याग और उनका चरित्र एक बड़ी प्रेरणा है। बहादुर साहिबजादों ने दीवार में चुनवाना तो स्वीकार किया, लेकिन अपना कर्तव्य और धर्म नहीं छोड़ा।

गुरुओं की गौरवशाली परंपरा हमारा आदर्श है। PM Modi In Kurukshetra

PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हर गुरु तीर्थ स्थल को आधुनिक भारत के स्वरूप से जोड़ने का प्रयास किया है। चाहे करतारपुर कॉरिडोर को पूरा करना हो, हेमकुंड साहिब में रोपवे प्रोजेक्ट बनाना हो, या आनंदपुर साहिब में विरासत-ए-खालसा म्यूजियम को बढ़ाना हो, हमने गुरुओं की गौरवशाली परंपरा को अपना आदर्श मानकर इन सभी कामों को पूरी लगन से पूरा करने का प्रयास किया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *