PM Modi Jammu kashmir Visit : डल झील किनारे योग करेंगे PM मोदी, आतंकी हमले के लिए दिया 1990 वाला मंत्र

PM Modi Jammu kashmir Visit : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने योग दिवस को लेकर बड़ा एलान किया है। पीएम मोदी इस बार योग दिवस जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील के किनारे मनाएंगे। 20 जून को पीएम मोदी कश्मीर पहुंचेंगे और 21 जून को योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जम्मू में आतंकी हमले को लेकर मोदी ने सेना को 1990 वाली सिक्यॉरिटी पैटर्न को अपनाने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के कई मायने हो सकते हैं।

कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर मोदी (PM Modi Jammu kashmir Visit)

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन श्रीनगर में डल झील के किनारे योग कार्यक्रम रखा गया है। डल झील के किनारे स्थित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के लॉन में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस बीच पीएम मोदी कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल का पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। पदाधिकारियों ने उनकी यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

क्यों अहम है PM मोदी का कश्मीर दौरा? (PM Modi Jammu kashmir Visit)

जम्मू में आतंकी हमले के बीच 20 जून को पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर का दौरा (PM Modi Jammu kashmir Visit) अहम माना जा रहा है। 21 जून को श्रीनगर में योग कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि मोदी सरकार में वहां के लोग सुरक्षित हैं। पीएम मोदी कश्मीर के लोगों को सुरक्षित होने का एहसास कराएंगे।

Also Read : Chandrababu Naidu News : हिंदू धर्म की राह पर CM नायडू, तिरुमाला प्रशासन को शुद्ध करने की ली शपथ

आतंकी हमले पर पीएम मोदी के निर्देश

जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे (PM Modi Jammu kashmir Visit) से पहले पीएम मोदी ने जम्मू में हुए आतंकी हमले पर बड़ा एलान किया। उन्होंने आतंकियों का सामना करने के लिए सैन्य अधिकारियों को पूरी सख्ती दिखाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू में आतंकियों का सफाया करने के लिए आतंकवाद निरोधी तंत्र को पूरी क्षमता से वहां तैनात कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आतंकी पहले कश्मीर की धरती पर खून बहाते थे और अब जम्मू को अपना खूनी मैदान बना लिया है।

Also Read : Ajit Pawar NCP : महाराष्ट्र में एनडीए के भीतर टेंशन, NCP ने BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा

जम्मू में होगी 1990 वाली सिक्योरिटी

पीएम मोदी ने जम्मू में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सेना को हाई सिक्योरिटी पैटर्न को लागू करने के आदेश दिए हैं। उनके निर्देश के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जम्मू-कश्मीर के इलाकों में अब 1990 वाली सिक्योरिटी लागू होगी। सुरक्षा बलों को पुरानी पद्धति से तैनात किया जाएगा। इस सुरक्षा पैटर्न से पर्वतीय चोटियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को अधिक संख्या में तैनात किया जाएगा। आतंकवाद रोधी अभियानों से हर इलाकों पर नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *