PM Modi Invite Sunita Williams : अंतरिक्ष में 9 महीने बीतने के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स आज धरती पर वापस आ रही है। नासा की भेजे गए क्रू-10 मिशन स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन एस में बैठकर सुनीता विलियम और उनके साथ ही बुच विलमोर धरती पर वापसी कर रहे हैं। सुनीता विलियम और बुच अंतरिक्ष यान में बैठकर धरती के सफर पर निकल चुके हैं और 70 घंटे के सफर के बाद दोनों धरती पर कदम रखेंगे। इस मौके पर आज पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान सुनीता विलियम्स को भारत आने का न्योता दे दिया। पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को धरती पर पहुंचने से पहले ही छुट्टी लिख दी है। चिट्ठी में पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स के लिए कई सारी बातें भी कहीं।
PM Modi ने Sunita Williams को दिया न्योता
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापस धरती पर लौट रही हैं और इस मौके पर पूरा विश्व खुशी जाता रहा है। सुनीता विलियम्स भारत की बेटी है। इसलिए आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सुनीता विलियम की धरती पर वापसी पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को चिट्ठी भी लिखी। इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा कि भले ही आप हजारों मील दूर हो लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत आने का न्योता (PM Modi Invite Sunita Williams) भी दे दिया है।
पीएम मोदी ने सुनीता को लिखी चिट्ठी | PM Modi write letter to Sunita Williams
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को एक चिट्ठी भी लिखी है। पीएम मोदी किस चिट्ठी को केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने साझा किया है। उन्होंने एक्सपर्ट ट्वीट कर कहा कि जब पूरी दुनिया सुनीता विलियम की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत किस बेटी के लिए अलग से चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने छुट्टी में लिखा है, “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मैं प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मिला। हमारी बातचीत के दौरान, आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया। जब मैं अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या पूर्व राष्ट्रपति बाइडन से मिला, तो मैंने आपके बारे में पूछा। 140 करोड़ भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है।”
पीएम ने आगे लिखा, “मुझे 2016 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आपके साथ मुलाकात की याद आती है। पीएम ने इसी के साथ कहा कि मैं आपकी वापसी के बाद आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हूं। भारत की बेहतरीन बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी।”
Also Read : Hafiz Saeed Death : आतंकी हाफ़िज़ सईद की हत्या पर बेटा बोला – ‘पिता जिंदा…’
कल सुबह धरती पर पहुंचेगा स्पेसक्राफ्ट | sunita williams return live
बता दे कि नासा से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को सुबह सुनीता विलियम और बुच विलमोर चारों एस्ट्रोनॉट के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार हो गए थे। इसके बाद सुबह 08:35 बजे इस स्पेसक्राफ्ट का हैच यानी दरवाजा बंद हुआ था। फिर सुबह 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हो गया था। नासा के मुताबिक, स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर 19 मार्च की सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेगा।