पीएम मोदी ने गुजरात में सुदर्शन सेतु का उद्घटान किया

PM Modi in Gujarat Live Updates:

PM Modi in Gujarat Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। साथ ही मोदी ने सौराष्ट्र में 52 हजार 250 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। राजकोट में गुजरात के पहले AIIMS का उद्घाटन करेंगे।

PM Narendra Modi in Gujrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। साथ ही मोदी ने सौराष्ट्र में 52 हजार 250 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। राजकोट में गुजरात के पहले AIIMS का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रायबरेली (UP) बठिंडा (Punjab) मंगलगिरि (Andhra Pradesh) और कल्याणी (West Bangal) में भी AIIMS का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। मोदी 1056 करोड़ की लगत से तैयार राजकोट- सुरेंद्रनगर रेलवे डबल ट्रैक प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

देश का सबसे लम्बा केबल स्टे ब्रिज

द्वारका में बने सुदर्शन सेतु ब्रिज का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था. ब्रिज निर्माण का उद्देश्य ओखा और बेट द्वारका के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसान सुविधा प्रदान करना है. 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में अपनी तरह का सबसे लम्बा पुल है.

अब नावों पर निर्भरता खत्म होगी

इस ब्रिज से न सिर्फ द्वारका और बेटे-द्वारका के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का समयबचेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए नावों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सुदर्शन सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भागवतगीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा फुटपाथ भी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *