Site icon SHABD SANCHI

Ayodhya Railway Station: पीएम मोदी ने किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

PM Modi In Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया। आयोध्या धाम रेलवे स्टेशन फेज 1 में विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गयी है. 241 करोड़ की लागत से बनाई गई इस आयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधा है. इस फेहरिस्त में इन्फेंट केयर रूम,सिक रूम,पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क,टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर, मुख्य है,जो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर बना है. पूरा काम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल पर आधारित है. इसके अलावा क्लॉक रूम,फ़ूड प्लाजा,वेटिंग हॉल्स,स्टेयरकेस,एक्सक्लेटर,लिफ्ट व टॉयलेट्स,बनाया गया है. सभी ताल पर फायर एग्जिट बने हुए हैं. जिससे किसी अप्रिय स्तिथि में लोगों को सुरक्षित निकला जा सकेगा। अयोध्या धाम स्टेशन के बीच के फ्लोर पर रिटायरिंग रूम, लेडीज डॉर्मेट्री,ऐसी रिटायरिंग रूम,जेंट्स डॉरमेट्री,स्टेयरकेस,रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉन्जिंग रूम,स्टेशन मास्टर,व महिला कर्मचारी का कक्ष बनाया गया है.

देश का सबसे बड़ा कॉनकोर्स है यहाँ

आयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फर्स्ट फ्लोर पर देश का सबसे बड़ा कॉनकोर्स बनाया जा रहा है. यह प्रक्रिया 3 फेज में पूरी होनी है और पहले फेज का कार्य पूरा कर लिया गया है.तीनो फेज का विकास कार्य पूर्ण होने पर यह कॉनकोर्स 7200 वर्ग मीटर में फैला होगा। इसके अतरिक्त,फर्स्ट फ्लूर पर फ़ूड प्लाजा,वेटिंग हॉल,टॉयलेट,पेयजल,एक्सलेटर्स,लिफ्ट,कर्मचारी कक्ष,दुकानें,वेटिंग रूम समेत प्रवेश पैदल पुल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। दिव्यांगों के लिए विशिष्ट प्रकार के लिए शौचालय का भी निर्माण किया गया है.

दो अमृत भारत, छह वनडे भारत ट्रैन

PM Modi ने यहाँ से आज दो अमृत भारत व छह वन्दे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इसके साथ ही जौनपुर,बाराबंकी सेक्शन, के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत व अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रैन का सञ्चालन किया जाएगा। यह ट्रेनें देश के विभिन्न कोनो को जोड़ेगी और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को प्रीमियम ट्रेवलिंग एक्सपिरिएंस उपलब्ध कराएंगी।

इन ट्रेनों को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन

दो अमृत भारत ट्रेन

Exit mobile version