Site icon SHABD SANCHI

PM Modi in Ukraine : रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचे पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत।

PM Modi in Ukraine : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कीव पहुंचे। ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से यात्रा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कीव पहुंचे। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कीव में सिर्फ 7 घंटे रुकेंगे।

कीव पहुंचकर पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर कीं।

जल्द ही राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात।PM Modi in Ukraine

जल्द ही पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुखता से बात करने वाले हैं। यह 30 साल से भी ज्यादा समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read Also : http://PM Modi Visit Ukraine : पीएम मोदी इसी ट्रेन से जाएंगे यूक्रेन, खूबियां जान रह जाएंगे दंग

विदेश मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कीव में सात घंटे बिताएंगे। फिलहाल पीएम मोदी पोलैंड में हैं। वहीं सोवियत संघ के टूटने के बाद यानी साल 1991 के बाद पहली बार मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री है जिन्होंने युक्रेन का दौरा किया है।

Exit mobile version