PM Modi in Tamil Nadu : शुक्रवार को मालदीव की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने तमिलनाडु के थूथुकुडी पहुँचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहाँ मंच से आतंक के आकाओं को ललकारा। पीएम ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने मेक इन इंडिया की ताकत देखी है। आतंक के ठिकानों को तबाह करने में भारत में बनाए गए हथियारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यदि किसी आतंकी ने भारत की ओर आंख उठाकर देखने का प्रयास भी किया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। आपको बता दें कि भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की आँखों में काँटा बने हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर का चुनावी पुल इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है।
पीएम ने कहा, आज पूरे देश में आधुनिक बुनियादी ढाँचे के विकास का एक महाअभियान चल रहा है। हाल ही में इंजीनियरिंग का एक अद्भुत उदाहरण, चिनाब पुल, इस प्रगति का प्रतीक बन गया है। पहली बार जम्मू को श्रीनगर से रेल द्वारा जोड़ा गया है। अटल सेतु और बोगीबील पुल से लेकर सोनमर्ग सुरंग तक, एनडीए सरकार के कार्यकाल में कई ऐसी परिवर्तनकारी परियोजनाएँ पूरी हुई हैं, जिनसे रोज़गार के हज़ारों अवसर पैदा हुए हैं।
थूथुकुडी मोतियों के बारे में यह कहा | PM Modi in Tamil Nadu
पिछले साल, मैंने बिल गेट्स को प्रसिद्ध थूथुकुडी मोती भेंट किए और उन्हें ये बहुत पसंद आए। प्रधानमंत्री मोदी ने याद करते हुए कहा, “एक समय था जब ये मोती दुनिया भर में भारत की आर्थिक शक्ति के प्रतीक थे।” उन्होंने आगे कहा, “आज हम विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों के साथ यहाँ मौजूद हैं। ब्रिटेन और भारत के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते ने भी इस विजन को गति दी है। यह समझौता भारत की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगा, इससे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की हमारी गति और तेज़ होगी।”
विकसित तमिलनाडु ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। PM Modi in Tamil Nadu
आज कारगिल विजय दिवस है। मैं अपने वीर जवानों को नमन करता हूँ और कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि चार दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मुझे भगवान रामेश्वरम की इस पावन भूमि पर आने का अवसर मिला। हाल ही में, मेरी ब्रिटेन यात्रा के दौरान, भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह भारत में दुनिया के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। इस विश्वास के साथ, हम एक विकसित तमिलनाडु और एक विकसित भारत का निर्माण करेंगे।
Read Also : Bihar Assembly Election: विधानसभा महुआ से निर्दलीय ताल ठोकेंगे तेजू भैया